---विज्ञापन---

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e: 30 हजार तक की रेंज में ये दोनों फोन हाल ही में लॉन्च, जानें कौनसा रहेगा सबसे बेस्ट?

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e: वीवो कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ Infinix Zero 30 5G पहले से मार्केट में उपलब्ध है। इन दोनों फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है। अगर आप भी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 3, 2023 18:01
Share :
Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e price and features, what is the price of Infinix Zero 30 5G, what is the features of Infinix Zero 30 5G, how to order Infinix Zero 30 5G, Infinix Zero 30 5G hidden features, what is the price of Vivo V29e, what is the features of Vivo V29e
Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e, Smartphone price and features

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e: वीवो कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ Infinix Zero 30 5G पहले से मार्केट में उपलब्ध है। इन दोनों फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है। अगर आप भी मिड रेंज सेगमेंट में एक बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो वीवो वी29ई और इंफिनिक्स जीरो 30 5जी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां जानें दोनों स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और इनमें कौन है आपके लिए बेस्ट।

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e Price

फ्लिपकार्ट पर Infinix Zero 30 5G की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 24,999 रुपये तक जाती है। बैंक ऑफर के रूप में इस पर 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ Vivo V29e की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट स्पेशल सेल में इसे 26,999 रुपये में खरीदने का मौका है। इस पर 2,500 तक इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट है।

यह भी पढ़ें: Blood Pressure खुद से चेक करें इन 5 मशीनों से, कीमत भी है बेहद कम

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e Features

Infinix Zero 30 5G में तीन कैमरा सेटअप 108MP + 13MP + 2MP और फ्रंट 50MP है। वहीं दूसरी तरफ Vivo V29e में 64MP + 8MP और फ्रंट में 50MP कैमरा है। अगर बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है। इसे एक बार चार्ज कर पूरे दिन इस्तेमाल कर सकेंगें। vivo V29e 5G फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर रन करता है और Infinix में डाइमेंसिटी 8020 प्रोससर है।

Infinix Zero 30 5G vs Vivo V29e में कौन है बेस्ट

vivo V29e 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB, 256GB के साथ ही रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ Infinix Zero 30 में 8GB+12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा ग्रीन और गोल्डन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों फोन में कौन ज्यादा बेस्ट है इसे आप बजट के अनुसार तय कर सकते हैं।

First published on: Sep 03, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें