---विज्ञापन---

8GB रैम, 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ Infinix का नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 20 हजार, बिक्री इस दिन से शुरू

Infinix Y1 Plus Neo Laptop Launch Price In India: चाइनीज टेक कंपनी इंफिनिक्स ने अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। इस नए लैपटॉप का नाम Infinix Y1 Plus Neo है। कंपनी इसे भारत में 20 हजार रुपये की कीमत में पेश की है। यह नोटबुक 15.6-इंच FHD डिस्प्ले, 512 GB तक SSD स्टोरेज और […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 20, 2023 11:22
Share :
Infinix Y1 Plus Neo

Infinix Y1 Plus Neo Laptop Launch Price In India: चाइनीज टेक कंपनी इंफिनिक्स ने अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। इस नए लैपटॉप का नाम Infinix Y1 Plus Neo है। कंपनी इसे भारत में 20 हजार रुपये की कीमत में पेश की है। यह नोटबुक 15.6-इंच FHD डिस्प्ले, 512 GB तक SSD स्टोरेज और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं…

Infinix Y1 Plus Neo: भारत में कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Infinix Y1 Plus Neo को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मॉडल की भारत में कीमत क्रमशः 20,990 रुपये और 22,990 रुपये रखी गई है। इसे तीन- सिल्वर, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में 26 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम के खरीदा जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 21,000 रुपये वाली स्मार्टवॉच 5 हजार से भी कम में! मौका हाथ से न जाए, जल्द खरीदें

Infinix Y1 Plus Neo के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इंफिनिक्स के इस नए लैपटॉप में 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो एक IPS LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी रिजॉल्यूशन, 86 प्रतिशत sRGB कलर गैमट और 250 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। पतले बेजल के साथ नोटबुक 82 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करता है। यह एक बैकलिट कीबोर्ड और एक एंटी-ग्लेयर ग्लास टचपैड के साथ आता है, जो मल्टी-टच और जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर बंपर ऑफर, 85,999 रुपये MRP वाला SAMSUNG फोन 30 हजार में! जल्द खरीदें

यह 11th जनरेशन के इंटेल सेलेरॉन N5100 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB/512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस विंडोज 11 के साथ प्रीलोडेड आता है।

बैटरी

बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 40Wh की बैटरी देती है, जिसे लेकर दावा है कि यह 8 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग प्रदान करती है। नोटबुक PD 3.0 45W सैट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ये भी दावा करती है कि इन-बॉक्स चार्जर Y1 प्लस नियो को केवल 60 मिनट में 75 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Infinix Y1 Plus Neo में तीन USB-C पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक SD कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm ऑडियो / माइक्रोफोन कॉम्बो पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल के लिए डुअल-एलईडी फ्लैश यूनिट है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें