TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Infinix ने लॉन्च किया Smart 6 HD स्मार्टफोन, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

Infinix Smart 6 HD Smartphone: भारतीय बाजार में कई एक से एक स्मार्टफोन मौजूद है। सभी अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ आते हैं। बात करें फोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स की तो इसके कई स्मार्टफोन (Infinix Smartphone) मार्केट में मौजूद है। लगातार कुछ नए स्मार्टफोन को कंपनी पेश भी कर रही है। वहीं, कंपनी ने […]

Infinix Smart 6 HD Smartphone: भारतीय बाजार में कई एक से एक स्मार्टफोन मौजूद है। सभी अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ आते हैं। बात करें फोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स की तो इसके कई स्मार्टफोन (Infinix Smartphone) मार्केट में मौजूद है। लगातार कुछ नए स्मार्टफोन को कंपनी पेश भी कर रही है। वहीं, कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन चोरी-छुपके लॉन्च कर दिया है। इंफिनिक्स ने स्मार्ट 6 एचडी (Infinix Smart 6 HD) स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। आइए आपको Infinix Smart 6 HD के बारे में बताते हैं।

Infinix Smart 6 HD Specs

इंफिनिक्स ने स्मार्ट 6 एचडी में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। इसके डिस्प्ले में 500 निट्स ब्राइटनेस, वाटरड्रॉप नॉच और 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आने वाला स्मार्ट 6 एचडी आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा।

Infinix Smart 6 HD Launch Price in India

इंफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें 2GB तक एक्सपेंडेबल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट 6 एचडी की कीमत 6,799 रुपये है जो 12 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपबलब्ध होगा। फोन के तीन कलर वेरिएंट फोर्स ब्लैक, एक्वा स्काई और ओरिजिन ब्लू उपलब्ध हैं।

Infinix Smart 6 HD Battery and Camera

बात करें इंफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी के कैमरे और बैटरी की को इसमें स्क्वायर रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल है। इसमें सेल्फी और वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.