Infinix Note 40 Pro 5G Series भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने Flipkart पर इसका एक टीजर भी शेयर कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G लॉन्च होंगे। दोनों डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC से लैस होने वाले हैं। फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है और इसमें 108-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में Infinix Note 40 Pro+ 5G को भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए होगा उपलब्ध
फ्लिपकार्ट ने Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के अगले महीने भारत में लॉन्च होने की घोषणा करते हुए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। फोन के भारतीय वेरिएंट में कंपनी ने नई फास्टचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी होने का दावा किया है और साथ ही डिवाइस 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Note 40 Pro+ 5G मॉडल नंबर X6851B के साथ BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। पब्लिकेशन द्वारा शेयर की गई लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फोन को बुधवार को सर्टिफिकेशन मिला है।
ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक
Infinix Note 40 Pro 5G Series के फीचर्स
Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G दोनों Android 14-बेस्ड XOS 14 पर रन करेंगे और इसमें 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,436 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन में एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलेगा।
Looks like Infinix is indeed bringing the MagSafe variants of Note 40 Pro 5G series to India.
This then includes two phones: Note 40 Pro 5Gand Note 40 Pro+ 5G
Both the phones are actually the same except for battery and charging
Note 40 Pro 5G: 5000 mAh battery. 45W wired, 20W… pic.twitter.com/s4blKUwScO— Aryan Gupta (@SavageAryan007) March 20, 2024
Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 3x जूम सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करेगा। कैमरा यूनिट में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी होने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Infinix का Note 40 Pro+ 5G कंपनी के इन-हाउस X1 चिप के साथ आएगा और इसमें 4,600mAh की बैटरी मिलेगी जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस मैगचार्ज को सपोर्ट करेगा। Infinix Note 40 Pro 5G में 45W वायर्ड और 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
कीमत आई सामने
लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत $309 यानी लगभग 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत $289 यानी लगभग 24,000 रुपये से शुरू होगी।