---विज्ञापन---

Gamers की होगी मौज! i9 प्रोसेसर वाला सस्ता लैपटॉप होने वाला है लॉन्च, फीचर्स भी अद्भुत

Infinix GT Book Price: गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए Infinix i9 प्रोसेसर वाला दमदार लैपटॉप ला रहा है। खास बात यह है इसकी कीमत भी काफी ज्यादा कम होने वाली है। लैपटॉप तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 18, 2024 12:35
Share :
Infinix GT Book Price

Infinix GT Book लैपटॉप को भारत में 21 मई को Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रही है। अब, इसने आगामी लैपटॉप की प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। Infinix GT Book में Nvidia GeForce RTX 4060 GPU के साथ 13th GEN का Intel Core i9-13900H प्रोसेसर होने वाला है। इसमें Infinix GT सीरीज के स्मार्टफोन की तरह साइबर मेचा डिजाइन होगा।

कितनी होगी कीमत?

Infinix ने हाल ही में घोषणा की कि Infinix GT Book की कीमत देश में 65,000 रुपये से कम होगी। इसमें मेटल बॉडी होने की बात सामने आई है और इसमें जीटी सीरीज के स्मार्टफोन वाला साइबर मेचा डिजाइन देखने को मिलने वाला है। गेमिंग लैपटॉप में पीछे की तरफ एक आरजीबी एलईडी लाइट भी मिलेगी।

मिलेंगे तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन

Infinix GT Book में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे Nvidia GeForce RTX 4060 GPU के साथ 13th GEN के Intel Core i9-13900H प्रोसेसर के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Samsung का फोन 40,000 रुपये तक सस्ता! न जानें दें हाथ से ये मौका

डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम

साथ ही इसका एक मॉडल Nvidia GeForce RTX 4050 GPU के साथ Intel Core i5 13th GEN के CPU और Nvidia GeForce RTX 3050 GPU के साथ Intel Core i5 12th GEN के CPU के साथ भी आ सकता है। लैपटॉप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ICE स्टॉर्म 3.0 डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम होगा। इसमें 190W पावर एडॉप्टर के साथ 70Wh की बैटरी है और इसका वजन 1.99 किलोग्राम होगा।

मिलेगी 32GB RAM

इनफिनिक्स वेबसाइट ने फिलहाल जीटी बुक को मेचा सिल्वर और मेचा ग्रे शेड्स में लिस्ट किया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि लैपटॉप में वाई-फाई 6/वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी, डीटीएस ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर और लैपटॉप पर एक ग्लास टचपैड होगा। इसे विंडोज 11 होम के साथ 16GB LPDDR5X और 32GB LPDDR5X RAM ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

ये प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च

Infinix GT Book को भारत में 21 मई को Infinix GT 20 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए प्रोडक्ट Infinix GT Verse गेमिंग इकोसिस्टम का हिस्सा होंगे। ब्रांड जीटी वर्स सीरीज के तहत नए ईयरबड, एक गेमिंग माउस और एक कूलिंग फैन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

First published on: May 18, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें