---विज्ञापन---

Independence Day Sale का जल्दी उठा लें फायदा, सस्ते में मिल रहे हैं ये Gadgets

Independence Day 2023 Sale: देश भर में आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाया जाता है। हर बार अलग-अलग थीम को अपनाकर बड़े धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं। इस बार “Nation First, Always First” के थीम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 76 साल पूरे होने की खुशी में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 30, 2024 20:58
Share :
Independence Day Sale 2023, Independence Day 2023 Sale, Independence Day, vijay sales, flipkart sale, gadgets, gadgets deals and offers, smartphone, iphone 14, ipad 9 gen

Independence Day 2023 Sale: देश भर में आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाया जाता है। हर बार अलग-अलग थीम को अपनाकर बड़े धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं। इस बार “Nation First, Always First” के थीम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 76 साल पूरे होने की खुशी में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त से पहले कई बेहतरीन डील्स दी जा रही है। इसका फायदा उठाकर ग्राहक में सस्ते में अपना मनपसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

आज हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Sale 2023) के अवसर पर चल रही सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां, आईफोन से लेकर टैबलेट्स को भारी छूट के साथ खरीदने का अवसर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart Independence Day) और विजय सेल्स (Vijay Sales Independence Day Sale ) पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

Google Pixel 6a Smartphone

गूगल का एंट्री लेवल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा है। गूगल पिक्सल 6ए (Google Pixel 6a) को आप ऑफर्स के तहत सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कस्टम टेन्सर चिप पर आधारित इस फोन में eSIM का सपोर्ट मिलता है। जबकि, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए फोन में IP67 की रेटिंग दी गई है। ये एंड्रॉइड 14 अपडेट हासिल करने वाला पहला फोन है। इस 5जी फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स हैं।

ये भी पढ़िए- Instagram की तरह अब WhatsApp पर भी लॉगिन होंगे एकसाथ कई Accounts! आ रहा है ये फीचर

---विज्ञापन---

Apple iPhone 14

अगर आप एप्पल का लेटेस्ट फोन यानी आईफोम 14 खरीदना चाहते हैं तो विजय सेल्स से सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां पर मेगा फ्रीडम सेल (Mega Freedom Sale) के तहत आईफोन 14 को सिर्फ 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत पर अधिक छूट देने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। एचडीएफसी कार्ड के इस्तेमाल से 4 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। जबकि, पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप 8 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Motorola G14 Smartphone

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान मोटोरोला का लेटेस्ट मोटो जी14 (Moto G14) सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां पर फोन को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर मिल रहे अन्य ऑफर्स से फोन की कीमत और कम हो सकती है। इस 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है।

Apple iPad (9th Gen) Tablet

Vijay Sales पर चल रही मेगा फ्रीडम सेल में Apple का 9वीं पीढ़ी वाला iPad सिर्फ 27,990 रुपये में उपलब्ध है। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है जिससे इसकी कीमत पर अधिक छूट पाई जा सकती है। एप्पल का 9वीं पीढ़ी वाला iPad 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 15, 2023 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें