---विज्ञापन---

Independence Day Offers: Vi दे रहा है फ्री में 50GB डेटा! ऐसे जल्दी से लपक लें ऑफर्स

Independence Day Offers 2023: देशभर में 15 अगस्त को “Nation First, Always First” थीम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले कई दिग्गज कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के ऑफर्स और डील्स को शुरू कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को खास तरह के ऑफर्स दे रही […]

Edited By : Simran Singh | Aug 15, 2023 08:03
Share :
Vi, Vodafone Idea, Vi Independence Day Offer, Vi Independence Day special offer, Vi prepaid plan Independence Day discount, Vi postpaid offer August 15, Vi Freedom Day promotion, Vi recharge offer on Independence Day,
Independence Day Offers

Independence Day Offers 2023: देशभर में 15 अगस्त को “Nation First, Always First” थीम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले कई दिग्गज कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के ऑफर्स और डील्स को शुरू कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को खास तरह के ऑफर्स दे रही हैं। रिलायंस जियो के बाद अब वोडाफोन आइडिया भी अपने ग्राहकों को इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स (Vi Independence Day Offers 2023) प्रदान कर रहे हैं। इसके तहत ग्राहकों को फ्री में 50GB डेटा का लाभ मिल सकेगा, आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया का इंडिपेंडेंस डे ऑफर क्या है और ये कब तक रहने वाला है?

Vi Independence Day Offers 2023

वीआई की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खास ऑफर पेश किया गया है, जोकि 18 अगस्त 2023 तक रहने वाला है। अगर आप वीआई के ग्राहक हैं तो 18 अगस्त से पहले रिचार्ज करवाकर आप ऑफर का लाभ पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Youtube Algorithm के बारे में जान लें ये जरूरी बातें, बन सकेंगे आप भी नामी YouTuber!

किस रिचार्ज पर मिलेगा Vi इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स का फायदा?

वोडाफोन आइडिया की ओर से इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स के तहत चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वीआई के 199 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सभी रिचार्ज प्लान पर 50जीबी का मुफ्त डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा वीआई की ओर से 50 रुपये वाले प्लान, 75 रुपये वाले प्लान, 1449 रुपये वाले प्लान और 3099 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर छूट दी जा रही है।

---विज्ञापन---

वीआई ऐप से उठाएं ऑफर्स का लाभ

इन ऑफर्स को वीआई ऐप पर उपलब्ध किया गया है। यहां पर ग्राहकों को एक रनिंग स्पिन व्हील ऑप्शन दिया जाएगा, जो हर 1 घंटे लकी ड्रॉ हासिल करने का अवसर देगा। इसके बाद विजेता को वीआई का 3099 रुपये वाला सालाना प्लान कंप्लीमेंटरी रूप में हासिल हो सकेगा।

Vi Rs 3099 Benefits 

वोडाफोन आइडिया का 3099 रुपये वाला प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ SonyLiv और अन्य सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 1GB और 2GB अतिरिक्त डेटा का बेनिफिट भी मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 15, 2023 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें