TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Flipkart नहीं यहां Year End Sale में iPhones पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट! देखें बेहतरीन डील्स  

Year End Sale: क्या आप भी इन दिनों एक नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो आपको एक बार इन डील्स को जरूर चेक करना चाहिए।

Imagine Store Year End Sale: Flipkart पर इन दिनों Year End Sale जारी है जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ता आईफोन कहां मिल रहा है? तो बता दें वो Flipkart नहीं बल्कि Imagine Store है। जी हां, इस प्लेटफार्म पर भी Year End Sale जारी है और सेल के दौरान iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 और कई अन्य iPhones पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। आईफोन लवर्स के लिए ये एक नया iPhone खरीदने का जबरदस्त मौका है। साथ ही इस सेल में आप लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। हो सकता है कि 4-5 महीनों के बाद इन नए आईफोन्स की कीमत और भी कम हो जाए। हालांकि जो लोग अभी नया फोन लेना चाहते हैं तो उन्हें ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। Apple के Authorized रिटेलर, इमेजिन स्टोर ने अपनी वेबसाइट पर iPhones और ब्रांड के अन्य प्रोडक्ट्स पर सेल की घोषणा की है। आइये सभी डील्स पर एक नजर डालते हैं। वीडियो से जानें iPhone Buying Guide

iPhone 15 Pro Max पर डिस्काउंट  

सेल के दौरान iPhone 15 Pro Max फिलहाल 1,57,900 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। जबकि डिवाइस का एक्चुअल लॉन्च प्राइस 1,59,900 रुपये है, जिसका मतलब है कि ग्राहक डिवाइस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत कम होकर 1,53,900 रुपये तक पहुंच जाती है। अगर आप काफी समय से एक प्रो मॉडल खरीदने का सोच रहे हैं तो ये इसे खरीदने का यह सबसे अच्छा समय हो सकता है। इस डील को आप पोस्टर में भी देख सकते हैं।

iPhone 15 पर डिस्काउंट

प्रो मॉडल्स के अलावा iPhone 15 पर भी सेल में धांसू डील मिल रही है। फोन को इस वक्त आप 77,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जो इसके  एक्चुअल प्राइस 79,900 रुपये से कम है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इससे कीमत घटकर 72,900 रुपये हो जाती है। इसी तरह iPhone 15 Plus को भी आप 82,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वीडियो से जानें iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम

iPhone 14

जो लोग iPhone 14 खरीदना चाहते हैं, उन्हें इसे Apple स्टोर्स के बजाय Flipkart के जरिए खरीदना चाहिए क्योंकि ई-कॉमर्स साइट इसे 58,999 रुपये से कम में बेच रही है। हालांकि ये इस फोन को खरीदने का सही समय नहीं है क्योंकि कुछ और हफ्तों के बाद जनवरी 2024 में गणतंत्र दिवस सेल आएगी जिसमें ये फोन और भी सस्ते में खरीदने का लिए उपलब्ध होगा।

MacBook पर भी मिल रहा Discount

इमेजिन स्टोर पर आईफोन के अलावा मैकबुक पर भी 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 13-इंच डिस्प्ले वाला MacBook Pro M2 मॉडल (256GB) आप 1,09,312 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि MacBook Air M1 (256GB) इस वक्त 76,918 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा 14-इंच डिस्प्ले वाले MacBook Pro M3 को आप 1,54,706 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं। मैकबुक खरीदने का भी ये एक जबरदस्त मौका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.