---विज्ञापन---

Identify Fake AI Image: गूगल के इस नए टूल से फर्जी AI फोटो की करें पहचान, जानें आसान तरीका

Identify Fake AI Image: आज के समय में AI टूल का इस्तेमाल कर तस्वीरें, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए जानकारी लेते हैं। इंटरनेट पर अलग- अलग काम के लिए टूल उपलब्ध हैं। एआई टूल को कमांड देकर अपने अनुसार कोई भी तस्वीर बनाना आसान है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक फोटो देखने को मिलते […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 2, 2024 15:45
Share :
AI Image, Fake Image, AI Tool, Google Deep Mind, SynthID
Identify Fake AI Image Google Deep Mind SynthID Tool

Identify Fake AI Image: आज के समय में AI टूल का इस्तेमाल कर तस्वीरें, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए जानकारी लेते हैं। इंटरनेट पर अलग- अलग काम के लिए टूल उपलब्ध हैं। एआई टूल को कमांड देकर अपने अनुसार कोई भी तस्वीर बनाना आसान है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक फोटो देखने को मिलते हैं, जिसे पहचान पाना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो लोग असली और नकली फोटो के बीच यह तय नहीं कर पाते कि इनमें से कौन असली है। अगर आप भी इन तस्वीरों को देखकर बेवकूफ बन जाते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप गूगल के इस नए टूल से फर्जी AI फोटो की पहचान कर सकते हैं। यहां जानें इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

AI इमेज क्रिएटर कैसे करता है काम

फर्जी फोटो बनाने के लिए ज्यादातर लोग AI Bing इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए किसी भी फोटो से छेड़छाड़ कर बदलाव करना आसान है। इसके आलावा किसी फेमस लोगों कि फोटो बनाने के लिए केवल कमांड देना ही काफी है। इन्हीं टूल से लोग सलमान और शाहरुख खान जैसे लोगों के साथ अपनी फोटो जोड़ लेते हैं। अब इन तस्वीरों की पहचान करने के लिए Google Deep Mind टूल को लॉन्च किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेें: आपका ट्विटर अकाउंट नहीं कर सकेगा कोई हैक, आया ये जबरदस्त फीचर

गूगल डीप माइंड टूल क्या है?

गूगल की तरफ से फर्जी फोटो की पहचान करने के लिए गूगल डीप माइंड टूल को लॉन्च किया गया है। फिलहाल SynthID नाम से इसका बीटा वर्जन खास यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। हाल ही में Adobe की तरफ Adobe Firefly AI टूल को पेश किया गया था। 2019 में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया था कि 61% लोगों को एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर की पहचान करने में मुश्किलें आईं।

---विज्ञापन---

ऐसे करें नकली फोटो की पहचान

1. किसी भी फोटो को चेक करने के लिए सबसे पहले उस फोटो को डाउनलोड करें।
2. इसके बाद गूगल पर SynthID सर्च करें और इस पर ई-मेल आईडी से लॉगिन करें।
3. अब उस फोटो को Google Deep Mind टूल में अपलोड कर चेक बटन पर क्लिक कर दें।
4. अब ये टूल डिजिटल वॉटरमार्क से फेक फोटो की पहचान करेगा।

(laasyaart.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 03, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें