TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

आज eSim में कन्वर्ट करना कितना सही? समझिए कैसे करें इसका यूज

How to Use eSIM: नार्मल सिम की जगह आज eSIM काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं हाल ही में एप्पल ने भी अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज के साथ eSIM सपोर्ट दिया है, लेकिन आज भी बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी स्मार्टफोन इस कनेक्टिविटी ऑप्शन को […]

How to Use eSIM: नार्मल सिम की जगह आज eSIM काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं हाल ही में एप्पल ने भी अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज के साथ eSIM सपोर्ट दिया है, लेकिन आज भी बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी स्मार्टफोन इस कनेक्टिविटी ऑप्शन को सपोर्ट नहीं करते हैं। वहीं Apple उन कंपनियों में से एक है जो अपने ज्यादातर स्मार्टफोन पर इस ऑप्शन को देता है। इसके अलावा सैमसंग और मोटोरोला जैसे कई बड़े ब्रांड्स भी ये कनेक्टिविटी ऑप्शन देते हैं। आइये सबसे पहले जानते हैं क्या है ये eSIM और कैसे करें इसका यूज।

क्या है eSIM?

ई-सिम' का पूरा नाम 'एंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल' है, जो लेटेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अन्य कनेक्टेड डिवाइस में एम्बेडेड एक छोटी, प्रोग्राम करने योग्य चिप है। फिजिकल सिम कार्ड की जगह, ई-सिम सीधे डिवाइस के हार्डवेयर से जुड़ा होता है। यह एक फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही काम करता है। अगर आप eSim पर स्विच करते हैं तो आपको फोन में कोई भी फिजिकल सिम डालने की जरूरत नहीं है।

eSIM यूज करने का बेनिफिट

eSIM पर सबसे बड़ा बेनिफिट यूजर्स को आसानी से नेटवर्क बदलने के लिए फिजिकल कार्ड को स्विच न करने की सुविधा है। एक eSIM यूजर उसके डिवाइस पर केवल कुछ क्लिक या टैप के साथ आवश्यकतानुसार सेवाओं को आसानी से स्विच कर सकता है। साथ ही इससे फोन वाटर डैमेज से भी बचा रहता है।

ई-सिम का यूज कैसे करें?

ई-सिम का यूज करने के लिए, सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा कि आपका डिवाइस ई-सिम को सपोर्ट करता है या नहीं। आज बहुत से स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच इस फीचर को सपोर्ट करते हैं। एक बार जब आपको पता चल जाए कि आपका डिवाइस ई-सिम को सपोर्ट करता है, तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें। Contact Your Carrier जिस कंपनी का आप सिम यूज कर रहे हैं उस कंपनी के साथ संपर्क करें कि क्या वह ई-सिम सेवाएं दे रहा है या नहीं। मिलेगा क्यूआर कोड अगर आपकी टेलीकॉम कंपनी ई-सिम सपोर्ट करती है, तो वो आपको एक क्यूआर कोड देगी। जिसमे आपकी सब्सक्रिप्शन डिटेल्स मौजूद होंगी। क्यूआर कोड को करें स्कैन अपने डिवाइस की सेटिंग खोलें, 'मोबाइल डेटा' या 'सेलुलर' पर जाएं और 'ऐड सेलुलर प्लान' चुनें। दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। अपने ई-सिम को एक्टिव करने के लिए ऑन-स्क्रीन दी गई डिटेल्स को फॉलो करें। एक बार सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आप भी अपने डिवाइस पर ई-सिम का यूज कर पाएंगे।

कौन से हैंडसेट ई-सिम करते हैं सपोर्ट?

आज, ई-सिम की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है और कई लोकप्रिय स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच हैं जो ई-सिम सपोर्ट करते हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन इसे सपोर्ट करते हैं। -
  • Apple iPhones: iPhone XS, XS Max, XR, 11, 11 Pro, 11 Pro Max, 12, 12 Mini, 12 Pro, 12 Pro Max, iPhone 13,14, 15 सीरीज
  • Google Pixel फ़ोन: Pixel 3, 3 XL, 3a, 3a XL, 4, 4 XL, 4a, 4a (5G), 5, 6,7 Series.
  • सैमसंग गैलेक्सी फोन: गैलेक्सी फोल्ड, जेड फ्लिप, जेड फोल्ड, एस20, एस20+, एस20 अल्ट्रा, नोट 20, नोट 20 अल्ट्रा, एस21, 22 और एस23 सीरीज।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.