TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

Phone Call अचानक हो रही है कट? तो अभी जान लें ठीक करने का तरीका  

How to Solve Call Drop Issue: क्या आपको भी अपने डिवाइस पर बार बार कॉल ड्राप की समस्या आ रही है? अगर हां तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप इसे मिनटों में ठीक कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 3, 2024 07:57
Share :

How to Solve Call Drop Issue: लगभग सभी ने फोन पर किसी से बात करते समय अचानक डिस्कनेक्ट या कॉल कट होने का एक्सपीरियंस तो किया ही होगा। आम तौर पर इसे कॉल ड्रॉप के नाम से जाना जाता है। ऐसा अक्सर कम या बिना कनेक्टिविटी वाले एरिया में देखने को मिलता है, लेकिन कभी-कभी आप घर या ऑफिस में भी इसका एक्सपीरियंस कर सकते हैं। जबकि कॉल ड्रॉप के पीछे कई कारण हैं। चलिए पहले कॉल ड्रॉप के पीछे कुछ कारण समझते हैं और फिर इसे ठीक करने का तरीका भी जानते हैं।

खराब नेटवर्क

कॉल ड्रॉप एक्सपीरियंस करने का सबसे आम कारण खराब या Unstable नेटवर्क है। हालांकि आप अपने iPhone या Android फोन के स्टेटस बार से नेटवर्क में कितने बार हैं, यह चेक कर अपने नेटवर्क की जांच कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर बग  

खराब नेटवर्क ही नहीं कभी-कभी सॉफ्टवेयर अपडेट नेटवर्क कनेक्टिविटी को अफेक्टेड कर सकता है। Google के Pixel सीरीज फोन में अक्सर यही समस्या होती है, कई यूजर्स का कहना है कि कुछ सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद उनका फोन नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहा था। पिछले कुछ वक्त से हमें भी अपने आईफोन 13 पर ऐसी समस्या देखने को मिल रही है।

नेटवर्क कंजेशन

अगर आप ज्यादा आबादी वाले इलाके में रहते हैं, तो हाई नेटवर्क ट्रैफिक भी कॉल ड्रॉप का एक कारण हो सकता है। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब एक ही टावर से जुड़े इलाके के कई यूजर एक साथ नेटवर्क एक्सेस करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 12 हजार रुपये के बजट में आ रहा है Sony के AI Camera वाला फोन, IPhone जैसी लेगा तस्वीरें!

कॉल ड्रॉप को कैसे ठीक करें?

हालांकि कॉल ड्रॉप को रोकने का कोई पक्का तरीका नहीं है, लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

दूसरे नेटवर्क पर करें स्विच

अगर आपको अपने घर या ऑफिस में अच्छा सिग्नल नहीं मिल रहा है, तो किसी दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर पर स्विच करें, लेकिन ऐसा करने से पहले, उसके सभी प्लान भी चेक कर लें और दूसरों से पूछें कि आपके रहने या काम करने वाले इलाके में टेलीकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क कैसा है। एयरटेल जैसे कुछ टेलीकॉम प्रोवाइडर के पास एक मैप भी होता है, जहां आप नेटवर्क की Availability चेक कर सकते हैं।

फोन करें अपडेट

अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने से भी नेटवर्क की समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है। अगर आपको बार-बार कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ रहा है, तो सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें और देखें कि आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर है या नहीं।

रीस्टार्ट करें डिवाइस

यह सुनने में काफी आम लग रहा होगा, लेकिन कभी-कभी आपको अपनी नेटवर्क समस्याओं को ठीक करने के लिए बस एक नॉर्मल रीस्टार्ट की जरूरत होती है। वैसे तो Android और iOS डिवाइस आसानी से उपलब्ध सबसे अच्छे नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन अगर आपको दिक्कत आ रही है तो फोन को एक बार रीस्टार्ट करें। इससे कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है।

Wi-Fi Calling ऑफ करें

अगर आप ऐसे इलाके में हैं जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी कम या बिलकुल नहीं है, तो आपका स्मार्टफोन वाई-फाई पर कॉल करने के लिए स्विच हो जाता है। हालांकि यह सुविधा कई बार तो काफी यूजफुल साबित होती है लेकिन कभी-कभी यह आपके फोन के कॉल ड्रॉप होने का कारण भी बन जाती है।

First published on: Jul 03, 2024 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version