---विज्ञापन---

खुलकर चलाओ AC, कूलर, पंखे… बिजली बिल आएगा कम; जानें कैसे?

How to Reduce Electricity bill: क्या आप भी इन दिनों इस बात से परेशान हैं कि दिनभर AC चल रहा है और महीने के अंत में बिजली बिल कहीं रुला न दे, तो आज ही ये डिवाइस खरीद लें। ये आपका बिजली बिल काफी कम कर देगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 6, 2024 10:52
Share :
How to Reduce Electricity Bill

How to Reduce Electricity Bill : गर्मियों में बिजली बिल सर्दियों के मुकाबले लगभग डबल हो जाता है क्योंकि दिनभर कूलर AC जैसे Home Appliances चलते हैं। कई बार तो बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि बाद में बैठ कर सोचना पड़ता है कि AC को चलाया जाए या बंद करके इसे सिर्फ देखा जाए लेकिन क्या आप जानते हैं मार्केट में आज एक ऐसा डिवाइस भी मौजूद है जो आपके बिजली बिल को कम कर सकता है। जी हां, ये काफी कमाल का डिवाइस है जिसे बस आपको अपने घर के किसी सॉकेट में लगा देना है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Best Electricity Saving Device

दरअसल इस डिवाइस का नाम PUNZONE Super Maxx Power है जो एक इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस है। बता दें कि ये डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर की तरह भी काम करता है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां वोल्टेज कभी कम तो कभी ज्यादा होती है, तो ऐसे में भी ये डिवाइस आपकी काफी मदद कर सकता है। अभी आप अमेजन की समर सेल में इस डिवाइस को सिर्फ 420 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर कुल 72% का डिस्काउंट दे रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

ये डिवाइस भी है जबरदस्त

बिजली का बिल कम करने के लिए आप MD Proelectra का ये Electricity Saving डिवाइस भी यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि  आप इसका यूज रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों जगह पर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस आपके बिजली बिल को काफी कम कर देगा। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस डिवाइस को सिर्फ 749 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अभी ई-कॉमर्स पर ये प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है।

---विज्ञापन---

40 प्रतिशत तक कम आएगा बिजली बिल

इसके अलावा आप बिजली का बिल कम करने के लिए KEYORA Turbo Maxx Power डिवाइस भी यूज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस आपके बिजली बिल को 40 प्रतिशत तक कम कर सकता है। अमेजन से आप इसे सिर्फ 398 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर कुल 34% का डिस्काउंट मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 06, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें