---विज्ञापन---

अब आंटी नहीं कहेगी This Call is Now बीइंग रिकार्डेड, सिर्फ इस सेटिंग को करें ऑन

How to Mute Call Recording Alert: क्या आप भी Call Recording अलर्ट से परेशान हैं? तो आज हम आपके लिए इसे म्यूट करने की एक शानदार ट्रिक लेकर आए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 10, 2024 17:25
Share :
How to Mute Call Recording Alert

How to Mute Call Recording Alert: क्या आप जानते हैं आज भी कई देशों में कॉल रिकॉर्ड करना गैर-कानूनी है, लेकिन बावजूद इसके कई पुराने फोन्स हैं, जो कॉल रिकॉर्ड फीचर को सपोर्ट करते हैं, वहीं कुछ नए स्मार्टफोन्स में भी ये सुविधा मिलती है। फोन में इस इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के जरिए आप सामने वाले की कॉल को रिकॉर्ड कर सकता हैं। हालांकि, गूगल प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए इसका भी एक समाधान लेकर आया है। जिससे अब इस बात का पता लगाया जा सकता है कि क्या कोई आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है, लेकिन कुछ को ये फीचर परेशान भी कर सकता है।

कई बार हम नहीं चाहते कि सामने वाले को पता चले की उसकी कॉल को रॉर्ड किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए फोन की एक ऐसी सेटिंग लेकर आये हैं, जिसके बाद कोई भी पता नहीं कर पाएगा कि उसकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं। आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे आप This Call is Now Being Recorded साउंड को म्यूट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

This Call is Now Being Recorded साउंड कैसे बंद करें?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
  • यहां से टॉप राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डायलर की सेटिंग में जाएं।
  • आपको यहां कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ डिस्क्लेमर ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको सिर्फ इस एक ऑप्शन को ऑन करना है।

वीडियो से भी जानें इस ट्रिक के बारे में

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram
daveseminara.com) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

 

A post shared by Abhinav Ranjan Jha (@digidoty)

इसके बाद जब भी आप किसी का कॉल रिकॉर्ड करेंगे तो, वो आंटी आपके फोन से गायब हो जाएगी जो हर बार कहती थी This Call is Now बीइंग रिकार्डेड। यह सेटिंग उन लोगों के लिए काफी यूजफुल होगी जो नहीं चाहते कि किसी को पता चले की उसकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

News 24 Whtasapp Channel

इस वीडियो से भी जानें इस ट्रिक के बारे में

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 04, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें