Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

JioHotstar सब्सक्रिप्शन इन तीन तरह से मिल सकता है फ्री, फटाफट करें चेक

JioHotstar Free Subscription: क्या आप जानते हैं इन तीन तरह से आप फ्री में JioHotstar सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

JioHotstar Free Subscription: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने JioHotstar OTT प्लेटफॉर्म की घोषणा की है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय का हिस्सा है। यह सर्विस अब सभी प्लेटफॉर्म्स यानी डेस्कटॉप, Android और iOS पर उपलब्ध हो चुकी है, लेकिन इस बदलाव से मौजूदा यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा? यही नहीं क्या आपको कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा या दोबारा से मेंबरशिप लेनी होगी? चलिए पहले वो तीन तरीके जानते हैं जिससे आप फ्री में JioHotstar सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

इन तीन तरह से मिल सकता है फ्री JioHotstar

Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन अगर आपके पास पहले से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन है तो आपका पुराना सब्सक्रिप्शन JioHotstar में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यानी Disney+ हॉटस्टार का 18 दिन बचा हुआ प्लान ही JioHotstar में ऐड हो जाएगा। इस तरह आप फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। JioCinema का सब्सक्रिप्शन यही नहीं अगर आपने JioCinema की पेड मेंबरशिप ले रखी है तो आपकी JioCinema मेंबरशिप JioHotstar में ट्रांसफर हो जाएगी। आपको तब तक एक्सेस मिलेगा जब तक आपका पुराना प्लान वेलिड रहेगा। यानी इस तरह भी आप फ्री में JioHotstar एन्जॉय कर सकते हैं। ब्रॉडबैंड या मोबाइल प्लान इसके अलावा अगर आपने Jio के ब्रॉडबैंड या मोबाइल प्लान के साथ Disney+ Hotstar या JioCinema प्रीमियम लिया हुआ था। इन यूजर्स को भी पुराना पैक पर ही फ्री में JioHotstar मिल जाएगा। ये भी पढ़ें: Samsung के दमदार फोन पर Amazon दे रहा 14 हजार की छूट, फटाफट लपक लो डील!

आपको कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप मिली है या नहीं? ऐसे जानें

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके JioHotstar ऐप में लॉग इन करें। ऐसे में अगर आप एलिजिबल हैं, तो ऐप आपको बताएगा कि आपकी मेंबरशिप कब तक वेलिड रहेगी।

JioCinema AutoPay हुआ बंद

Jio ने अपने पुराने JioCinema AutoPay प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने JioCinema का सब्सक्रिप्शन ले रखा था, तो अब आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि जब आपकी मौजूदा मेंबरशिप एंड हो जाएगी, तब फिर से JioHotstar का नया प्लान आपको खरीदना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---