---विज्ञापन---

दूर से डिलीट कर सकते हैं स्मार्टफोन का डाटा, चोरी हुआ तो काम आएगी ये तकनीक

How To Delete Apps From Smartphone Remotely: क्या आप जानते हैं आप दूर से भी अपने फोन के सभी ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं जिससे आप फ्रॉड होने से बच सकते हैं। चोरी होने के बाद भी आपका डेटा सेफ रहेगा। चलिए जानते हैं कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 5, 2024 18:35
Share :
How To Delete Apps From Smartphone Remotely:

How To Delete Apps From Smartphone Remotely: आजकल मार्केट में फोन यूज करते वक्त मन में कहीं न कहीं ये डर बना रहता है कि कब कोई फोन छीन के भाग जाए कहना काफी मुश्किल है। ऐसी घटनाएं अब काफी ज्यादा आम हो गई हैं, लेकिन फोन चोरी होने के बाद सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की रहती है कि फोन में लॉगिन ऐप्स का कोई गलत यूज न कर ले। यहां तक कि इन ऐप्स का यूज करके चोर बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं।

ऐसे में क्या हो अगर आप दूर से ही चुटकियों में फोन का सभी डेटा डिलीट कर सकें। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही कमाल की ट्रिक बताएंगे जिससे आप मिनटों में सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

दूर से फोन का डेटा डिलीट कैसे करें?

  • सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रही प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आपको अपने अकाउंट के मैनेज योर गूगल अकाउंट ऑप्शन में जाना होगा।
  • अब यहां से Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करना होगा जहां आपको Your Devices का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • इतना करने के बाद नीचे की तरफ Manage All Devices ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको दिख जाएगा कि आपका जीमेल कौन से डिवाइस और किस जगह पर लॉगिन है।
  • इसके बाद रिमोटली आप उस डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कर पाएंगे।
  • जीमेल लॉगआउट होते ही आपके फोन में जीमेल से जुडे़ हुए सभी ऐप्स काम करना बंद कर देंगे।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

खोए फोन को कैसे ढूंढे?  

वहीं अगर आपका फोन खो गया है तो आप एक ऑप्शन के जरिए भी अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं। जब आप Manage All Devices  पर जाएंगे तो इसी पेज के नीचे आपको एक Find a lost Device ऑप्शन भी मिलेगा, जिसका यूज करके आप एक क्लिक से अपने डिवाइस की लोकेशन और लॉगिन टाइम को ट्रैक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 05, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें