---विज्ञापन---

रूम में है कम स्पेस? ये अटैची वाला एयर कूलर रहेगा बेस्ट, कमरे को बना देगा कश्मीर!

Hindware i-Foldable Air Cooler: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और तापमान हद से ज्यादा बढ़ने लगा है जिस वजह से सिर्फ पंखे में रहना मुश्किल है। इसलिए घर में अब कूलर या एसी की जरूरत बढ़ गई है। हालांकि, एसी की कीमत और उसे दिन भर चलाने से आने वाला अधिक बिल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 22, 2023 15:40
Share :
hindware i fold air cooler price, hindware snowcrest 45l air cooler, hindware 50 l desert air cooler, hindware snowcrest air cooler, hindware fascino cooler, hindware cooler honeycomb pad, hindware 85 l desert air cooler,

Hindware i-Foldable Air Cooler: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और तापमान हद से ज्यादा बढ़ने लगा है जिस वजह से सिर्फ पंखे में रहना मुश्किल है। इसलिए घर में अब कूलर या एसी की जरूरत बढ़ गई है। हालांकि, एसी की कीमत और उसे दिन भर चलाने से आने वाला अधिक बिल झेलना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए एक किफायती कूलर लेकर आए हैं जो किसी एसी से कम नहीं है।

दरअसल, आज हम आपको जिस कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं वो बेहद ही अनोखा है। कोलिंग के मामले में बेहतरीन और डिजाइन में जबरदस्त है। ये किसी अटैची की तरह फोल्ड हो सकता है, जिसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। आइए इस फोल्डेबल कूलर के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Hindware i-Fold Air Cooler

हम हिंदवेयर आई-फोल्ड 90L डेजर्ट एयर कूलर की बात कर रहे हैं, जो गर्मी में ठंडक और आसानी से फोल्ड हो सकता है। अगर आपके यहां स्पेस कम है तब भी आप इसे आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे टेबल के नीचे भी रख सकते हैं। इसका वजन 13.9 किलोग्राम है।

Hindware i-Foldable Air Cooler Specs

बात करें खासियत की तो थोड़ी देर कमरे को बंद करे इस कूलर को चलाने से एसी भी फेल हो सकता है। इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न वाले कूलिंग पैड है जिससे ठंडी हवा आने में मदद मिलती है। ये कूलर सिर्फ स्पेस कम नहीं लेता बल्कि आपके रूम को जल्दी ठंडा करने के भी काम आ सकता है। ऐसे में आपके बिजली के बिल में भी ज्यादा खर्चा नहीं आ सकेगा।

---विज्ञापन---

Hindware i-Foldable Air Cooler Price

इस कूलर में वॉटर लेवल चेक करने की सुविधा मिलती है जिससे पता चल सकता है कि इसमें कितना पानी बचा है। कीमत की बात करें तो आप 15 हजार रुपये से कम में इसे खरीद सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कूलर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 13,799 रुपये है, जबकि ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत और कम हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 22, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें