जुनैद अख्तर
ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां की हाईराइज बिल्डिंगों में आग बुझाना और भी आसान होने वाला है। जिन जगहों पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते, वहां अब रोबोट आग बुझाएगा। इससे न केवल आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा, बल्कि फायरफाइटर्स की जान भी खतरे में नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी जल्द ही फायर फाइटिंग डिपार्टमेंट को हाईटेक डिवाइस से लैस करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को 29 मार्च को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रोसेस के बाद डिवाइसेस की खरीदारी होगी। इससे करीब 20 लाख लोगों को फायदा होगा।
रोबोट से कैसे बुझेगी आग?
उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट ने 16 जनवरी 2025 को एक पत्र जारी किया था जिसमें फायर ब्रिगेड को आधुनिक डिवाइसेस से लैस करने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस पर कार्रवाई करते हुए 29 मार्च को बोर्ड बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी। अब जल्द ही फायर ब्रिगेड के लिए 100 से ज्यादा एडवांस्ड डिवाइस खरीदे जाएंगे। इनमें 1 रोबोट फायर, 4 हाईराइज फायरफाइटिंग व्हीकल, 4 वाटर बाउजर, और अन्य हाईटेक डिवाइस शामिल हैं।
कौन-कौन से उपकरण होंगे शामिल?
इस योजना के तहत 14 अलग-अलग कैटेगरी के 100 से ज्यादा फायर फाइटिंग डिवाइस खरीदे जाएंगे। इन डिवाइसेस पर कुल 29.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- रोबोट फायर, उन जगहों पर आग बुझाने में मदद करेगा जहां इंसानों का पहुंचना मुश्किल है।
- फोम टेंडर, केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों में लगी आग बुझाने में कारगर होगा।
- हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल, 120 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने में सक्षम होगा।
- वाटर मिस्ट ट्रांसफार्मर, गैस सिलेंडर, और कार में लगी आग बुझाने में मदद करेगा।
- कटिंग टूल्स आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए लोहे की ग्रिल, दरवाजे आदि काटने में इस्तेमाल होगा।
- एलमोनाइज सूट, 300 डिग्री तापमान तक बचाव कार्य करने में सक्षम।
- ब्रीदिंग ऑपरेट सेट धुएं से भरे वातावरण में फायरफाइटर्स को लंबी देर तक काम करने की सुविधा देगा।
जंपिंग कुशन से बचाई जाएंगी जानें
इसके अलावा जंपिंग कुशन भी खरीदे जाएंगे जिससे अगर किसी बिल्डिंग में आग लग जाती है और वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचता तो लोग सीधे इस कुशन पर कूदकर अपनी जान बचा सकते हैं। बिजली के पोल या पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को बचाने के लिए भी ये डिवाइस मददगार होंगे।
सीईओ ने दिए आदेश, जल्द मिलेगी सुविधा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी फॉर्मलिटी पूरी करने और जल्द से जल्द यह डिवाइसेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अब ग्रेटर नोएडा में फायर सेफ्टी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होने जा रही है। हाईराइज बिल्डिंगों और घनी आबादी वाले इलाकों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।