TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कड़कती ठंडी में ये Heater AC तुरंत करे कमरा गर्म, कीमत 7 हजार से कम!

Heater AC for Winters: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। भारत के कई राज्यों में कड़कड़ती ठंडी पड़नी शुरू हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपना रहे हैं। गर्म कपड़े पहनें के साथ कमरे को गर्म करना का भी अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं। कड़कड़ाती सर्दी में कमरा […]

Heater AC for Winters: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। भारत के कई राज्यों में कड़कड़ती ठंडी पड़नी शुरू हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपना रहे हैं। गर्म कपड़े पहनें के साथ कमरे को गर्म करना का भी अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं। कड़कड़ाती सर्दी में कमरा हद से ज्यादा ठंडा हो जाता है और उसका तामपान नॉर्मल करने के लिए ज्यादातर लोग हीटर (Heater AC for Winters) का इस्तेमाल करते हैं। हीटर से एक स्पेसिफिक जगह यूज में आ रही होती है। ऐसे में दिक्कत तब होती है जब कमरे में उसे रखने के लिए खास जगह ना हो और जरूरत पड़ने के कारण मजबूरन हमें रखना पड़ता है। वहीं, आज हम आपके लिए एक किफायती हीटर (Best and Cheapest Heater) एसी लेकर आए हैं, जो दीवार पर टांगा जाता है। इस वॉल हीटर एसी की मदद से आपका कमरा तुरंत गर्म हो सकेगा और रूम में ये कोई खास जगह भी कवर नहीं करेगा। आप अपनी मर्जी मुताबिक इसे कमरे या घर में कहीं भी दीवार पर सेट कर सकते हैं। आइए आपको हीटर AC की कीमत, उपलब्धता और खासियत बताते हैं। और पढ़िए - Google Pixel 8 में मिल सकता है सैमसंग का ‘ISOCELL GN2’ कैमरा सेंसर, यहां जानें पूरी जानकारी

Heater AC Specifications

दरअसल, आज हम Weltherm नामक कंपनी के Wall Heater WM SCORCHER की बात कर रहे हैं। अपनी खासियत के कारण ये हीटर हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बड़ी आसानी से दीवार पर फिट किया जा सकता है। 1000/ 2000w की डबल हीटिंग पावर वाला ये हीटर PTC heating एलिमेंट के साथ आता है। इसमें कूल एयर के लिए भी फैन मोड दिया गया है। बात करें अन्य खासियत की तो इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन, एडजस्टेबल ओस्किलेटिंग फंक्शन, 12 घंटों के लिए बिल्ट इन टाइमर और सेफ्टी टिप ओवर स्विच का फीचर मिलता है। और पढ़िए - Apple iPhone SE 4 नहीं होगा 2023 में लॉन्च! सामने आई ये नई जानकारी

Weltherm Wall Heater AC Price and Availability in India

बात करें कीमत और उपलब्धता की तो Weltherm Wall Heater AC की कीमत 9220 रुपये है। हालांकि, आप इसे सस्ते में खरीदने के लिए अमेजन से शॉपिंग कर सकते हैं। अमेजन पर इस हीटर एसी को सिर्फ 6,980 रुपये में बेचा जा रहा है। यहां पर चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर्स अप्लाई करने पर इसकी कीमत आपके लिए और कम हो सकती है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.