---विज्ञापन---

Happy Mother’s Day: गिफ्ट करने के लिए ये Smartwatch रहेंगी बेस्ट और किफायती, देखें लिस्ट

Happy Mother’s Day 2023: देशभर में आज यानी 14 मई, रविवार को मातृ दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर पर मां के नाम समर्पित है। अलग-अलग तरह से लोग अपनी मां के प्रति प्यार जताने के साथ इस अवसर पर शुक्रिया करते हैं। इस बार आप अपनी मां के लिए मदर्स डे (Happy […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 14, 2023 08:10
Share :
Happy Mother's Day Gift Ideas, Happy Mother's Day Gadgets Gifts, Gifts, Gift Ideas, Gadgets, Smartwatch

Happy Mother’s Day 2023: देशभर में आज यानी 14 मई, रविवार को मातृ दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर पर मां के नाम समर्पित है। अलग-अलग तरह से लोग अपनी मां के प्रति प्यार जताने के साथ इस अवसर पर शुक्रिया करते हैं। इस बार आप अपनी मां के लिए मदर्स डे (Happy Mother’s Day) पर क्या खास कर रहे हैं? या फिर उन्हें क्या गिफ्ट (Mother’s Day Gift Ideas) करने का सोचा है?

अगर अभी तक आप तय नहीं कर पाएं हैं कि मदर्स डे (Happy Mothers Day Gifts) पर मां के लिए क्या खास करें या उन्हें कैसा तोहफा दें? तो आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है।

---विज्ञापन---

आप चाहें तो अपनी मां को मदर्स डे पर स्मार्टवॉच गिफ्ट (Best Smartwatch) कर सकते हैं। हम 3000 से कम में आने वाली कुछ स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जिन्हें हेल्थ और फिटनेस समेत अन्य फीचर्स में बेस्ट माना जाता है। आइए बेस्ट और किफायती स्मार्टवॉच (Cheapest Smartwatch under 3000) के बारे में जानते हैं।

1. Fire-Boltt Talk 2 Smartwatch- फायर-बोल्ट की टॉक 2 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच कई फीचर्स के साथ आती है। इसमें ड्यूल बटन, 120 स्पोर्ट्स मोड्स, इन बिल्ट माइक, हैंड्स ऑन वॉइस असिस्टेंस और स्पीकर IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। अमेजन पर फायर-बोल्ट की टॉक 2 वॉच की कीमत 1,799 रुपये है।

---विज्ञापन---

2. Zebronics DRIP Smartwatch- जेब्रॉनिक्स ड्रिप स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ है। इसके अलावा कई सारे मोड्स हैं। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

3. BoAt Xtend Smartwatch- ये हृदय और स्वास्थ्य रेट के अलावा स्लीप साइकल, स्ट्रेस रेट, SpO2 और भी कई हेल्थ और फिटनेस सपोर्ट फीचर्स के साथ है। इसमें 14 अलग-अलग स्पोर्ट मोड हैं। केवल दो घंटे में फुल चार्ज चार्जिंग में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है।

4. Pebble Cosmos Bold- हिंदी भाषा को सपोर्ट करने वाली इस वॉच में 1.39 अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। ये वॉच उनके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो एक स्टाइलिश, फीचर से भरपूर और कई डिवाइसों की तलाश में हैं जो उन्हें जुड़े रहने, उनकी फिटनेस की निगरानी करने और उनकी डेली एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद कर सके। इसकी कीमत 2299 रुपये में उपलब्ध है।

5. Fire-Boltt Phoenix Smartwatch. टॉप स्मार्टवॉच लिस्ट में फायर-बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच का नाम भी आता है। इस वॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच में IP67 Rating और 120+ Sports Modes दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 14, 2023 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें