---विज्ञापन---

Happy Daughters Day 2022: अपनी बिटिया को दें ये प्यारे-प्यारे तोहफें, देखें लिस्ट

Happy Daughters Day 2022 Gift Ideas: घर-आंगन में खुशियों की बहार कर करने देने वाली बेटियां अपने पापा के दिल के करीब और माता के हाथ की साथी होती हैं। एक बेटियां ही तो है जो आपके साथ कंधा मिलाकर चल सकती है तो चुल्हा-चौखा कर पूरा घर अकेले संभाल सकती है। हर साल सितंबर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 26, 2022 13:34
Share :
Happy Daughters Day 2022, Gift Ideas

Happy Daughters Day 2022 Gift Ideas: घर-आंगन में खुशियों की बहार कर करने देने वाली बेटियां अपने पापा के दिल के करीब और माता के हाथ की साथी होती हैं। एक बेटियां ही तो है जो आपके साथ कंधा मिलाकर चल सकती है तो चुल्हा-चौखा कर पूरा घर अकेले संभाल सकती है।

हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉटर्स डे (International Daughters Day 2022) मनाया जाता है। इस बार 25 सितंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपनी बिटिया को कुछ तोहफे (Daughters Day Gift Ideas) देकर अपना प्यार जता सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ गिफ्ट्स आईडिया (Gift Ideas for Daughters) लेकर आए हैं जो आपकी बेटी को पसंद आ सकते हैं। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Amazon: 31000 रुपये से भी कम कीमत में iPhone 12 खरीदने का मौका!

ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products Gifts)

अगर आपकी बेटी मेकअप या फैशन करना पसंद करती है तो आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये तोहफा आपकी बेटी को पसंद आ सकता है और वो उसे यूज में भी ले सकती है। हो सके तो ऐसे प्रोडक्ट्स दें जो आजकल ट्रेंड में चल रहे हों।

---विज्ञापन---

शॉपिंग वाउचर गिफ्ट करें (Shopping Voucher Gifts)

शॉपिंग करना ज्यादातर सभी लड़कियों को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी को शॉपिंग वॉचर गिफ्ट कर देंगे तो वो अपने पसंद से शॉपिंग (Shopping Voucher) कर सकेगी। इसके जरिए वो अपनी मनपसंद ड्रैस या कोई भी आईटम खरीद सकती है।

अभी पढ़ें Amazon Great Indian Festival Sale 2022: 2000 रुपए से भी कम में मिल रहा शानदार फ्रिज, जल्द ऐसे उठाएं लाभ

हॉबी के हिसाब से दें गिफ्ट (Gifts for Her)

अगर आपको लगता है कि आपकी बेटी को ब्यूटी प्रोडक्ट्स या शॉपिंग वाउचर में कोई इंटरेस्ट नहीं है तो ऐसे में अपनी बेटी की हॉबी के हिसाब से गिफ्ट दें। अक्सर लड़कियों को गाना सुनना, किताब पढ़ना या फिर अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स पसंद होते हैं। हॉबी को जानकर आप अपनी बेटी को एक अच्छा तोहफा दे सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 09:36 AM
संबंधित खबरें