---विज्ञापन---

IPL क्रिकेट का मजा बढ़ाने आये Haier ने नए QLED स्मार्ट टीवी, घर पर मिलेगा स्टेडियम का मजा

Haier ने नए QLED स्मार्ट टीवी सीरिज में बेहतर पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी क्योंकि ये4K टीवी हैं। इनका डिजाइन प्रीमियम है जो आपके रूम को स्मार्ट लुक देने में मदद करते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 16, 2024 19:45
Share :

Haier India: इस समय IPL क्रिकेट की धूम मची है, जबकि OTT पर नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज छाई हुई हैं। अब इस मजे और दुगना करने के लिए Haier  India ने भारत में नई अपनी नई स्मार्ट QLED सीरीज ( S800QT QLED Series) को लॉन्च किया है। नई सीरीज 4K QLED डिस्प्ले के साथ है जिसमें कंपनी ने  75 इंच ,65 इंच,55 इंच और 43 इंच  में टीवी उतारे हैं। इनकी कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है।कंपनी का दावा है कि नए टीवी आपके होम एंटरटेनमेंट को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। आइये जानते हैं इनके फीचर्स…

बेहतर डिस्प्ले-जबरदस्त साउंड

---विज्ञापन---

Haier ने नए QLED स्मार्ट टीवी सीरिज में बेहतर पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी क्योंकि ये4K टीवी हैं। इनका डिजाइन प्रीमियम है जो आपके रूम को स्मार्ट लुक देने में मदद करते हैं। इन स्मार्ट टीवी में मैटल डिजाइन दिया है।

इन टीवी हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल फील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इनके साथ एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है। डॉल्वी विजन एटमस  (Dolby Vision Atmos) की मदद से आपको सिनेमा हॉल जैसा साउंड मिलेगा। स्मूथ गेमिंग के लिए टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Flipkart की सुपर कूलिंग सेल इस दिन होगी शुरू, AC से लेकर फ्रिज पर मिलेगा सबसे बड़ा डिस्काउंट!

इन टीवी में DLG यानी डुअल लाइन गेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑटोमैटिकली कॉन्टेंट की क्वालिटी को डिटेक्ट करके रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर लेती है। यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली LTPO की तरह काम करती है। इसके अलावा  इन टीवी में 2GB RAM और 32 GB स्टोरेज मिलेगा है।  इन  स्मार्ट टीवी सीरीज में यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से अपने पसंदीदा OTT ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 16, 2024 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें