TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Google की घोषणा! जल्द सर्च रिजल्ट में दिखेगी साफ तस्वीरें ब्लर, डिटेल्स में जानें…

Google upcoming Feature: टेक दिग्गज गूगल (Google) ने घोषणा की है कि वो आगामी महीनों में डिफ़ॉल्ट रूप से सर्च रिजल्टों में साफ इमेजों को ब्लर कर देगा। कंपनी ने 7 फरवरी, मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 18 साल से कम उम्र के लॉग-इन यूजर्स के लिए सेफसर्च फिल्टरिंग पहले से ही […]

Google upcoming Feature: टेक दिग्गज गूगल (Google) ने घोषणा की है कि वो आगामी महीनों में डिफ़ॉल्ट रूप से सर्च रिजल्टों में साफ इमेजों को ब्लर कर देगा। कंपनी ने 7 फरवरी, मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 18 साल से कम उम्र के लॉग-इन यूजर्स के लिए सेफसर्च फिल्टरिंग पहले से ही डिफॉल्ट रूप से चालू है। और पढ़िए –Reliance Jio True 5G सर्विस अब कुल 236 शहरों में उपलब्ध, देखें लिस्ट… हालांकि, जल्दी ही एक नई सेटिंग साफ इमेजों को ब्लर कर देगी अगर वो सर्च रिजल्टों में दिखाई देती हैं, भले ही सेफ्टी सर्च फ़िल्टरिंग चालू न हो। कंपनी ने कहा, "यह सेटिंग उन लोगों के लिए नई डिफ़ॉल्ट सेटिंग होगी, जिनके पास पहले से सुरक्षित खोज फ़िल्टर चालू नहीं है, सेटिंग को किसी भी समय समायोजित करने के विकल्प के साथ।" गूगल ने अपनी नई YouTube Kids प्लेलिस्ट, "बिल्ड ए सेफ़र इंटरनेट" भी लॉन्च की, जिसमें ऐसी कंटेंट होगा जो परिवारों के लिए सुरक्षित, ज़िम्मेदार और सकारात्मक तकनीक के यूज के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। “जब हमारे प्लेटफॉर्म का यूज करने वाले बच्चों और परिवारों की बात आती है, तो हम जानते हैं कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है। इसलिए हमने ऐसे अनुभव बनाने में निवेश किया है जो बच्चों और किशोरों के विकास के चरणों और जरूरतों के साथ संरेखित हो।" और पढ़िए –Poco X5 Pro 5G की 13 फरवरी से सेल शुरू, यहां से सिर्फ 3 हजार रुपये में खरीदने का मौका! इसके अतिरिक्त, समर्थित कंप्यूटरों के लिए, कंपनी सत्यापन के लिए "Google पासवर्ड मैनेजर" से यूजर के सहेजे गए पासवर्ड को भरने से पहले बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन का यूज करने का विकल्प जोड़ रही है। आईओएस यूजर जल्द ही अपने गूगल ऐप की प्राइवेसी की सेफ्टी के लिए फेस आईडी स्थापित करने में सक्षम होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी के पास उनका डिवाइस है, तो वो इसे खोल नहीं पाएंगे और अपने डेटा तक पहुंच नहीं पाएंगे, तकनीकी जायंट ने बताया है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.