---विज्ञापन---

Google के इस नए फीचर ने किया सबको हैरान! Primary डिवाइस से दूसरे Phone के ऐप भी होंगे अनइंस्टॉल!

Google Play Store New Update: गूगल प्ले स्टोर पर जल्द ही एक शानदार फीचर आ रहा है जिसके जरिए आप जल्द ही प्राइमरी डिवाइस से दूसरे फोन के ऐप भी अनइंस्टॉल कर सकेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Dec 19, 2023 17:00
Share :
Google Play Store New Update

Google Play Store New Update: गूगल यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहा है और नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। वहीं अब कंपनी अपने Play Store में एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है जिससे आप एक अकाउंट से दूसरे Phone के इन्सटाल्ड ऐप भी डिलीट कर सकेंगे। जी हां, कंपनी जल्द ही लिंक किए गए एंड्रॉइड डिवाइस से ऐप्स को अनइंस्टॉल करने की सुविधा देगा। इसे कंपनी रिमोट ऐप अनइंस्टॉलेशन फीचर के नाम से पेश करेगी।

Remote App Uninstall Feature

Google के लेटेस्ट सिस्टम अपडेट चेंजलॉग के अनुसार, रिमोट ऐप अनइंस्टॉलेशन फीचर अभी Play Store के 38.8 वर्जन में एम्बेडेड है। इस फीचर को आप पीसी, फोन, टीवी और वेयर सहित कई एंड्रॉइड डिवाइस पर यूज कर सकते हैं। हालांकि Google ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

---विज्ञापन---

फोन से ऐप डिलीट करने के बाद ये काम भी जरूर करें

---विज्ञापन---

कैसे काम करता है फीचर

TheSpAndroid की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर का यूज करने के लिए, यूजर्स को पहले Play Store को 38.8 वर्जन पर अपडेट करना होगा और फिर रिमोट अनइंस्टॉलेशन ऑप्शन को एक्टिव करने के बाद प्ले स्टोर में “Manage Apps” सेक्शन पर जाएं। एक बार फीचर ऑन हो जाने पर, यूजर्स को एंड्रॉइड डिवाइस पर इन्सटाल्ड ऐप्स के अलावा अन्य एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्स भी दिखाई देंगे। इसके बाद आप चेकबॉक्स का यूज करके ऐप्स को सेलेक्ट करना और अनइंस्टॉलेशन ऑप्शन चुन सकते हैं।

कब तक मिलेगा फीचर?

अभी यह फीचर सिर्फ Play Store वर्जन 38.8 पर ही उपलब्ध है। सभी के लिए इसे कब पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस पर Google की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे जल्द ही सभी के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।

वीडियो से जानें गूगल का एक सीक्रेट ऐप

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 19, 2023 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें