---विज्ञापन---

Google Pixel Watch 2 की लॉन्च डेट और कीमत आई सामने, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ!

Google Pixel Watch 2 Launch Date Price in India: पिछले साल अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल ने पिक्सल वॉच को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी इस साल 2023 के अंत में गूगल पिक्सल 8 (Google Pixel 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) के लॉन्च के साथ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 7, 2023 11:58
Share :
Google Pixel Watch, Google, Pixel Watch 2, Google Watch 2, Google Watch, Google Pixel Watch 2 Launch Date, Google Pixel Watch 2 Price

Google Pixel Watch 2 Launch Date Price in India: पिछले साल अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल ने पिक्सल वॉच को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी इस साल 2023 के अंत में गूगल पिक्सल 8 (Google Pixel 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) के लॉन्च के साथ पहनने योग्य के उत्तराधिकारी को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

पिछले साल I/O में गूगल पिक्सेल वॉच को शुरू में टीज किया गया था। ऐसे में संभावना है कि 10 मई को होने वाले Google I/O 2023 में पिक्सेल वॉच 2 के साथ पिक्सल 8 सीरीज का भी प्रीव्यू देखने को मिल सकता है। आगामी वॉच सैमसंग Exynos 9110 SoC द्वारा संचालित हो सकती है। आइए पिक्सेल वॉच 2 के बारे में सामने आई जानकारी जानते हैं।

---विज्ञापन---

Google Pixel Watch 2 की डिटेल्स लीक

सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि 9to5google की एक रिपोर्ट में गूगल Pixel Watch 2 को Pixel 8 और पिक्सल 8 प्रो के साथ इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का Exynos 9110 SoC, जो 2018 में गैलेक्सी वॉच के साथ वापस आया था। इस आगामी वॉच 2 के साथ देखा जा सकता है।

ऐसा कहा जाता है कि ये Google के नए मटीरियल यू डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आता है। गूगल ने पिछले साल मई में अपने I/O 2022 इवेंट में Pixel वॉच को टीज किया था। कंपनी ने बाद में अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल Pixel 7 सीरीज को लॉन्च किया था।

---विज्ञापन---

Google Pixel Watch 2 की लॉन्च डेट और कीमत

10 मई को Google I/O 2023 में कंपनी अपने आगामी Pixel Watch 2 और Pixel 8 फोन को पेश कर सकती है। इसके गूगल पिक्सेल वॉच के ब्लूटूथ और वाई-फाई-ओनली मॉडल के लिए कीमत $ 349.99 (लगभग 28,700 रुपये) निर्धारित की गई है। ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ एलटीई मॉडल की कीमत $399.99 (लगभग 32,800 रुपये) है।

Google Pixel Watch का स्पेसिफिकेशन

Google पिक्सेल वॉच वेयरओएस 3.5 पर चलती है और इसमें 1.2 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले है, जो हमेशा ऑन मोड और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के लिए समर्थन करता है। ये Exynos 9110 SoC पर चलता है, जिसे Cortex M33 कोप्रोसेसर और 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 07, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें