---विज्ञापन---

गैजेट्स

Pixel 9a: बिना Network भी चलेगा Google का सबसे सस्ता फोन? कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Google Pixel 9a launch: गूगल जल्द ही अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको एक iPhone वाला खास फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से आप बिना नेटवर्क भी मुश्किल टाइम में कनेक्टेड रहेंगे। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 4, 2025 14:24
Google Pixel 9a Launch Price and Features

Google Pixel 9a Launch Price and Features: एप्पल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता आईफोन पेश किया था जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि गूगल भी अपना सबसे सस्ता फोन जल्द लॉन्च कर सकता है। हाल ही में FCC लिस्टिंग से Google के आगामी स्मार्टफोन Pixel 9a में कुछ नए फीचर्स के बारे में पता चलता है। लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आ सकता है जो एक ऐसा फीचर है जिसे कंपनी सिर्फ प्रीमियम फोन्स में देती है। अगर लीक्स सच साबित होते हैं, तो Pixel 9a यह फीचर देने वाले किफायती फोन में से एक बन सकता है। यानी इस फोन से आप बिना नेटवर्क भी इमरजेंसी कंडीशन में कांटेक्ट कर सकेंगे। बता दें कि 2022 में Apple ने सबसे पहले सैटेलाइट कम्युनिकेशन को पेश किया था।

ऐसे मिलेगी फास्ट और स्टेबल इंटरनेट स्पीड

हाल ही में सामने आई FCC लिस्टिंग Pixel 9a की कनेक्टिविटी फीचर्स की एक झलक दिखाता है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ-साथ, फोन यूजर्स के लिए फास्ट और स्टेबल इंटरनेट स्पीड के लिए Wi-Fi 6E को भी सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में दो मॉडल नंबर GTF7P और G3Y12 देखे गए हैं, साथ ही पहले लीक हुए मॉडल नंबर GXQ96 को भी देखा गया है। इससे पता चलता है कि Google अलग-अलग क्षेत्रों या कैरियर के लिए फोन के कई वेरिएंट तैयार कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस 19 मार्च को आ सकता है।

---विज्ञापन---

Pixel 9a के खास फीचर्स

Pixel 9a में गूगल का Tensor G4 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसे 8GB LPDDR5X RAM के साथ पेश किया जा सकता है। स्टोरेज ऑप्शन में 128GB और 256GB वैरिएंट शामिल होने की उम्मीद है, दोनों ही UFS 3.1 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। फोन Android 15 के साथ आएगा और सात साल के सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देगा।

Pixel 9a में 6.28-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस 5,100mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो कि Pixel डिवाइस पर अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।

Image

Photo Credit: Anthony

यही नहीं इस सस्ते गूगल डिवाइस में डुअल-कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें भी गूगल के सिग्नेचर कैमरा फीचर जैसे कि नाइट साइट, एस्ट्रोफोटोग्राफी और सुपर रेस जूम की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट

Pixel 9a की कितनी हो सकती है कीमत

कीमत की बात करें तो Pixel 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 यूरो यानी करीब 45,700 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 54,900 रुपये हो सकती है। हालांकि इस बार भारत में Pixel 8a के मुकाबले फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 04, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें