---विज्ञापन---

Google के नए Pixel 9 की तस्वीरें लीक, लुक देख आपकी गर्लफ्रेंड भी हो जाएगी दीवानी

Google Pixel 9 New Leaks : गूगल जल्द ही अपने नए Pixel 9 सीरीज के फोन लॉन्च करने वाला है इससे पहले ही डिवाइस की तस्वीरें लीक हो गई हैं। कंपनी इस बार सबसे अनोखा कलर वेरिएंट ला रही है जो बहुत से लोगों को पसंद आ सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 3, 2024 11:22
Share :
Google Pixel 9 New Leaks

Google Pixel 9 New Leaks: Google इस बार 13 अगस्त, 2024 को Pixel 9 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है , जो iPhone 16 लॉन्च से एक महीने पहले अगस्त में होने वाला कंपनी का पहला इवेंट होगा। एक टिपस्टर ने हाल ही में Google के इस नए डिवाइस की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मिंट और हल्के ब्लू कलर में इसे स्पॉट किया गया था लेकिन हालिया लीक्स में एक बोल्ड ब्राइट पिंक Pixel 9 देखने को मिल रहा है। यकीन मानिए इस नए पिंक कलर को देखकर आपकी गर्लफ्रेंड भी दीवानी हो जाएगी।

Image

---विज्ञापन---

पहली बार मिलेंगे बोल्ड कलर ऑप्शन

लीक्स में ये नया कलर काफी शानदार लग रहा है। Google इस तरह के बोल्ड कलर ऑप्शन कम ही पेश करता है। X यूजर हानी मोहम्मद बायोड ने अपने नए पिंक कलर में Pixel 9 की पहली हैंड्स-ऑन तस्वीरें शेयर की हैं। गूगल Pixel 9 इस नए कलर को लेकर अब खूब चर्चा में है। अपने रेगुलर म्यूट शेड्स से हटकर, पिंक कलर में जाने का Google का फैसला शायद आम ग्राहकों को काफी पसंद आए। जो लोग कुछ नया और ब्राइट कलर ढूंढ रहे हैं। यह पहली बार होगा जब Google अपनी फ्लैगशिप सीरीज के लिए इतने बोल्ड कलर ला रहा है।

AI मैजिक

Google द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में कैप्शन में लिखा है “Get Ready for Magic at Made by Google”, यह दिखता है कि कंपनी Pixel 9 सीरीज में कुछ Gemini AI पावर्ड फीचर्स ला सकती है, जिन्हें उसने पिछले महीने Google I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में शो किया था। संभावना है कि Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग, Gemini Live और स्पैम कॉल डिटेक्शन जैसे फीचर्स आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Phone Call अचानक हो रही है कट? तो अभी जान लें ठीक करने का तरीका

Image

पहली बार बदला लॉन्च टाइम लाइन

कंपनी का कहना है कि 13 अगस्त को नए फोन रिलीज किए जाएंगे लेकिन Google ने Pixel 9 सीरीज में शामिल डिवाइस के नाम अभी तक नहीं बताए हैं। दूसरी तरफ सितंबर में Apple अपनी iPhone 16 सीरीज को पेश करने जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब गूगल लॉन्च टाइम से दो महीने पहले फोन लॉन्च कर रहा है। पिछले कुछ वक्त से कंपनी अक्टूबर में अपने डिवाइस पेश करती आई है लेकिन इस बार लॉन्च टाइम लाइन में बड़ा बदलाव हुआ है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 03, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें