Google Pixel 8 Series Launch: गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के साथ साथ अपने कई धांसू डिवाइस को पेश कर दिया है। इन डिवाइसेस में गूगल पिक्सल 8, गूगल पिक्सल 8 प्रो और Pixel बड्स प्रो, Pixel Watch 2 शामिल है। कंपनी ने पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ कैमरा और प्रोसेसर में भी एआई का सपोर्ट दिया है। इतना ही नहीं दोनों फोन को Tensor T3 प्रोसेसर, कार क्रैश डिटेक्शन और बिल्ट इन वीपीएन से लैस किया गया है।
कंपनी की सीईओ सुंदर पिचाई ने लेटेस्ट गूगल गैजेट्स के लॉन्च होने पर खुशी जाहिर की है। गूगले के सभी लेटेस्ट गैजेट्स धांसू फीचर्स से लैस है।
Pixel 8 Series में खास फीचर्स
गूगल ने अपने नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro में BARD को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया है, जो अलग अलग ऐप्स के साथ काम करेगा। कंपनी ने Google Assistant को BARD में बदलने की कोशिश की है और AI के फीचर्स यहां ज्यादा दिए हैं जो ChatGPT को टक्कर देंगे।
यह भी पढ़ेंः Pixel 8 के साथ लॉन्च हुए Google के कई धांसू गैजेट्स, स्पेसिफिकेशन्स पर डालें एक नजर
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 Pro की शुरुआती कीमत 64,999 रुपए रखी गई है, जबकि पिक्सल Watch 2 की कीमत 39,900 रुपए है।
Pixel Watch 2
पिक्सल वॉच 2 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, जिसे लेकर दावा है यह एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें कई लेटेस्ट हेल्थ और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। Google Pixel Watch 2 का डिजाइन पिछले वर्जन के समान ही है। इसमें एक गोल आकार और रिसायकिल मटेरियल को शामिल किया गया है।