TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: दोनों में से कौन सा फोन खरीदना रहेगा सही? जानें अंतर

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: गूगल पिक्सल 7ए भारत में लॉन्च हो गया है। इसके साथ Pixel 6a की कीमत में भी 16,000 रुपये की कमी आई है। अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें कि इन दोनों में से किसी एक डिवाइस को खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आइए […]

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: गूगल पिक्सल 7ए भारत में लॉन्च हो गया है। इसके साथ Pixel 6a की कीमत में भी 16,000 रुपये की कमी आई है। अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें कि इन दोनों में से किसी एक डिवाइस को खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट पिक्सल 7ए या पिक्सल 6ए आपके लिए खरीदना फायदेमंद रहेगा?

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: कीमत

पिक्सल 7ए की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Pixel 6a की कीमत में 16,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसे 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 12,000 रुपये का अंतर है।

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: Screen refresh rate

पिक्सल 6ए में अच्छी क्वालिटी की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। वहीं, Pixel 7a में भी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स को इससे फास्ट और शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: Battery and Charging

Pixel 6a में 4,410mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Pixel 7a में 4,385mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूएसबी सी टाइप चार्जर से चलाया जा सकता है।

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: Chipset and Performance

पिक्सल 6ए को Tensor चिपसेट के साथ पेश किया गया था। वहीं, Pixel 7a में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन नए चिपसेट के साथ बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स वर्क को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: RAM and Storage

Google के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है। इसके साथ यूजर्स को 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। जबकि Pixel 6ए में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का कॉम्बो मिलेगा। कुल मिलाकर Pixel 7a की रैम और स्टोरेज Pixel 7 जितनी है, लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी।

Google Pixel 7a vs Pixel 6a: Camera quality

Pixel 7a में 64MP (f/1.89) प्राइमरी कैमरा और 13MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा है। जबकि Pixel 6a में 12.2MP का वाइड लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। मतलब साफ है, कैमरा के मामले में नया Google Pixel डिवाइस काफी बेहतर है। कुल मिलाकर दोनों फोन में से किसी एक को चुनने का फैसला आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है। आप 12,000 रुपये ज्यादा देकर बेहतर कैमरा, रैम, परफॉर्मेंस और बैटरी वाला फोन ले सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.