TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Google Pixel 7a और Pixel Fold की डिटेल्स लीक्ड! इस दिन होंगे लॉन्च

Google Pixel 7a and Pixel Fold Launch Date: गूगल के पिक्सल सीरीज को लोगों से एक अच्छा ही रिस्पोंस मिलता आया है। ऐसे में चाहने वालों को आगामी स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार भी रहता है। पिछले कुछ समय से अफवाहों में बने गूगल पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड की लॉन्च डेट अब सामने आ […]

Google Pixel 7a and Pixel Fold Launch Date: गूगल के पिक्सल सीरीज को लोगों से एक अच्छा ही रिस्पोंस मिलता आया है। ऐसे में चाहने वालों को आगामी स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार भी रहता है। पिछले कुछ समय से अफवाहों में बने गूगल पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड की लॉन्च डेट अब सामने आ चुकी है। एक रिटेल लिस्टिंग की मानें तो गूगल के ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन जून महीने के बीच में यानी 15 से 20 तारीख के दौरान लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इनकी कन्फर्म डेट का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि रिपोर्ट में पिक्सल बड्स ए-सीरीज़ का एक नया ब्लू वेरिएंट को लेकर भी जानकारी सामने आई है कि इसे भी दोनों स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि इन तीनों डिवाइसों की घोषणा सबसे पहले Google I/O इवेंट में की जा सकती है। और पढ़िए -WhatsApp Group Admin भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना जाना पड़ेगा जेल!

पिक्सेल फोल्ड का स्टोरेज वेरिएंट लीक

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सेल फोल्ड सिंगल 256GB स्टोरेज मॉडल में आ सकता है, हालांकि पिछली रिपोर्ट्स में 512GB स्टोरेज विकल्प के विकास का भी सुझाव दिया गया है। फोल्ड कार्बन (ब्लैक या डार्क ग्रे) और पोर्सिलेन (सफ़ेद) सहित दो रंगों में आ सकता है। Google समर्पित केस भी लॉन्च कर सकता है, जो "हेज़ मिडटोन," "पोर्सिलेन," और "स्काई" कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 7a की कथित लिस्टिंग में 128GB स्टोरेज विकल्प दिखाया गया है, जो पिछली पीढ़ी के Pixel 6a के समान है। फोन "कार्बन", "कॉटन" और "आर्कटिक ब्लू" रंगों में आ सकता है। आगामी पिक्सेल बड्स ए-सीरीज़ के बारे में विवरण स्पष्ट नहीं है।

पिक्सल 7 जैसा हो सकता है Google Pixel 7a 

Google Pixel 7a और Pixel Fold काफी समय से अफवाह मिल का हिस्सा रहे हैं। Pixel 7a के मौजूदा Pixel 7 जैसा दिखने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि फोन 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। डिस्प्ले कथित तौर पर फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट पेश करेगा। बाद वाला काफी अपग्रेड है, क्योंकि पुराने पिक्सेल ए-सीरीज फोन पर उच्च रिफ्रेश रेट डिस्प्ले उपलब्ध नहीं थे। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.