---विज्ञापन---

Google Pixel 7 Series की प्री-बुकिंग शुरू! जानें कहां से कर सकेंगे ऑर्डर

Google Pixel 7 Pixel 7 Pro Pre-order Offers: गूगल ने पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को भारत में आज यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के साथ गूगल पिक्सिल 7 सीरीज को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। ग्राहक इस सीरीज में आने वाले गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 7, 2022 13:54
Share :
Google Pixel 7, Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 Pixel 7 Pro Pre-order Offers: गूगल ने पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को भारत में आज यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के साथ गूगल पिक्सिल 7 सीरीज को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। ग्राहक इस सीरीज में आने वाले गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Google Pixel 7 Series Launch Date in India

गूगल पिक्सल 7 सीरीज में पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। गूगल पिक्सल 7 सीरीज को 6 अक्टूबर की रात 8 बजकर 15 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Jio 5G Plans: रिलायंस के चेयरमैन ने दिया हिंट! कितना मंहगा या सस्ता होगा 5जी प्लान, यहां जानें…

गूगल पिक्सिल 7 सीरीज की प्री-बुकिंग

गूगल पिक्सिल 7 सीरीज की प्री-बुकिंग आप फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। बुकिंग के साथ इन फोन पर कई डिस्काउंट ऑफर्स और प्री-ऑर्डर ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। प्री-बुकिंग कर ग्राहक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

गूगल पिक्सिल 7 सीरीज पर प्री-ऑर्डर ऑफर्स

फ्लिपकार्ट से गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को प्री-ऑर्डर करने पर ऑफर्स का लाभ मिल सकता है। इसको प्री-ऑर्डर करने पर पिक्सल बड्स ऐ सीरीज टीडब्लूएस (Pixel Buds-A Series TWS) और फिटबिट इंस्पायर 2 (Fitbit Inspire 2) को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

अभी पढ़ें 5G India: क्या होगा 5जी से बदलाव? प्लान की कीमत समेत जानें ये 5 बातें…

क्या है ऑफर्स मिल रहे ईयरबड्स की कीमत

गूगल Pixel Buds-A Series TWS ईयरबड्स को आप प्री-ऑर्डर के तहत सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के तहत इसे 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फिटबिट इंस्पायर 2 की कीमत 7,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के तहत आप इसे 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है ये ऑफर

गूगल ने अपने आगामी पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में फ्लिपकार्ट के जरिए जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार ग्राहकों को गूगल पिक्सल 7 या पिक्सल 7 प्रो की डिलीवरी के दौरान एक कूपन भेजा जाएगा, जो प्री-ऑर्डर ऑफर से संबंधित होगा। इस कूपन से आप प्री-ऑर्डर करने पर सस्ते में मिल रहे ईयरबड्स और वॉच पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 06, 2022 09:04 AM
संबंधित खबरें