Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Google New Tool: अब ऐसे हटा सकेंगे गूगल सर्च से अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन

Google New Tool: गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर काफी ज्यादा किया जाता है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्राइवेसी फीचर (Google Privacy Feature) को जारी करती रहती है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में गूगल की आलोचना की जा रही है, जिसका कारण यूजर्स की प्राइवेसी है। गूगल ने पेश किया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 26, 2022 13:37
Share :
Google, Google News Initiative, Gadget news, gadget news hindi

Google New Tool: गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर काफी ज्यादा किया जाता है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्राइवेसी फीचर (Google Privacy Feature) को जारी करती रहती है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में गूगल की आलोचना की जा रही है, जिसका कारण यूजर्स की प्राइवेसी है।

गूगल ने पेश किया नया प्राइवेसी टूल

गूगल ने आलोचना झेलने के बाद अब सर्च पर्सनल जानकारी को हटाने के लिए नया टूल पेश (Google New Tool in India) कर दिया है। इस टूल का नाम ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ (Google Result About You) रखा गया है। आइए इसके बारे में बताते हैं।

अभी पढ़ें Motorola Revou2 Smart TV लॉन्च, मिलेगा दमदार ऑडियो और बेहतरीन विजुअल

कैसे करेगा गूगल का नया प्राइवेसी टूल

रिजल्ट्स अबाउट यू प्राइवेसी टूल यूजर्स की ईमेल, घर का पता, मोबाइल नंबर समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (PII) हटवाने को हटाने का काम कर सकता है। इसके लिए यूजर्स गूगल से सीधा अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में इस फीचर को चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा।

कहां मिलेगा ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ फीचर

  • यूजर्स अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल को ओपन करें।
  • अब अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं।
  • यहां ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ का ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद पीआईआई को हटाने का अनुरोध करें।
  • इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा।
  • यहां पर दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक कर आप जानकारियां हटावा सकेंगे।

वर्तमान में अपना पड़ता है लंबा तरीका

गूगल पर किस भी तरह के पीआईआई को हटाने वर्तमान में यूजर को एक लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इसके लिए कई विकल्पों को अपनाकर गूगल प्राइवसी फीचर मिलता है। वहीं, अब गूगल के नए प्राइवसी टूल से यूजर्स के लिए पीआईआई हटाना आसान हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 2022 की शुरुआत में ही गूगल की ओर से व्यक्तिगत तौर पर पहचान करने वाली जानकारी को हटाने के लिए अपनी नीतियों को अपडेट किया गया था।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 24, 2022 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें