TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Google से घबराया सैमसंग! ‘AI Smartphones’ से उठाया पर्दा; जानें लॉन्च डेट

Made by Google Event 2024 : जल्द ही सैमसंग को टक्कर देने के लिए गूगल अपने AI Smartphones को पेश करने वाला है। जानें कब तक होंगे लॉन्च और इस बार क्या कुछ मिलेगा खास...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 26, 2024 13:21
Share :

Google Event 2024: मई में अपने Google I/O इवेंट से ठीक एक हफ्ते पहले Google ने इस साल Pixel 8a को लॉन्च किया था। नया डिवाइस पिछले साल मई में लॉन्च किए गए Pixel 7a का ही अपग्रेड मॉडल है और अब, Google अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए गए Google Pixel 8 सीरीज के अपग्रेड यानी Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

हालांकि, इस बार Google अपने तय समय से कुछ आगे चलता दिख रहा है क्योंकि नए फोन अगस्त में आने की बात कही जा रही है जबकि पिछले कुछ वक्त से कंपनी अक्टूबर में नए लॉन्च करती आई है। टेक दिग्गज इवेंट के दौरान Pixel Watch 3 को भी लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा, Google कई AI फीचर्स से भी पर्दा उठा सकता है।

कब है गूगल का इवेंट?

जानकारी के अनुसार इस बार गूगल का बड़ा इवेंट 13 अगस्त को होने वाला है। Google ने अपने YouTube चैनल पर AI…Meet IX at Made by Google टाइटल से एक टीजर शेयर किया है। 15 सेकंड के टीजर में Google Pixel IX को ब्लैक कलर के पेज पर दिखाया गया है और डिवाइस के साथ-साथ AI फीचर्स को भी टीज किया है। दिलचस्प बात यह है कि Apple ने इस महीने की शुरुआत में आयोजित अपने WWDC इवेंट के दौरान भी AI से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की थी।

मिलेंगे नए AI फीचर्स

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google इस इवेंट के दौरान नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर, अपने Pixel डिवाइस के अपडेट और Android प्लेटफॉर्म में किए गए अपग्रेड को शो करेगा। रिपोर्ट में एक मीडिया इनवाइट भी शेयर किया गया है, जिसमें इवेंट के बारे में बताया गया है। यह इवेंट Google के माउंटेन व्यू हेडक्वार्टर में होगा, जो शाम 5 बजे शुरू होगा।

सैमसंग की बढ़ेंगी मुश्किलें?

इस इवेंट में Google खास तोर से AI वाले स्मार्टफोन पेश करेगा। 2022 में ChatGPT के शुरू होने के बाद से ही हर कोई इस AI की रेस में दौड़ता दिखाई दे रहा है। कई कंपनियां AI के साथ अलग अलग लेवल पर टेस्टिंग कर रही हैं और Google इस दौड़ में सबसे आगे रहा है। कंपनी के पास जेमिनी नाम से अपना खुद का AI चैटबॉट है और उसने हाल ही में अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए AI फीचर भी पेश किए हैं। कहा जा रहा है कि इससे कहीं न कहीं सैमसंग की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि अनपैक्ड 2024 इवेंट में सैमसंग भी कई नए AI के साथ दमदार फोन पेश करेगा।

First published on: Jun 26, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version