Google I/O 2025 Live Blog: पिछले सप्ताह हुए एंड्रॉइड शो इवेंट में एंड्रॉइड पर फोकस किया गया था, लेकिन गूगल के अन्य सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर इवेंट के दौरान चर्चा की जा सकती है। WearOS में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है कि गूगल के स्मार्टवॉच के सॉफ्टवेयर का अपडेट जारी किया जा सकता है।
Google I/O 2025 Live Blog: दिग्गज टेक कंपनी गूगल का सबसे बड़ा इवेंट आज शुरू होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर गूगल का वार्षिक इवेंट शुरू होगा। ये इवेंट लगातार दो दिनों तक चलेगा। 21 मई को गूगल इवेंट खत्म हो जाएगा। Google के इस इवेंट में Android 16, जेमिनी AI, XR डिवाइस के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम, Wear OS 6 अपडेट आदि को पेश किया जाएगा। Google I/O के लाइव स्ट्रीम के जरिए आप आगामी अपडेट के बारे में जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Google I/O 2025: गूगल का बड़ा इवेंट आज, जानें कब, कैसे और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
ये भी पढ़ें- Google I/O 2025 Expectations: 20 और 21 मई को गूगल का सबसे बड़ा इवेंट, लेटेस्ट अपडेट के लिए करें ये एक काम
Google I/O 2025 Live Blog: पिछले सप्ताह हुए एंड्रॉइड शो इवेंट में एंड्रॉइड पर फोकस किया गया था, लेकिन गूगल के अन्य सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर इवेंट के दौरान चर्चा की जा सकती है। WearOS में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है कि गूगल के स्मार्टवॉच के सॉफ्टवेयर का अपडेट जारी किया जा सकता है।
Google I/O 2025 Live Blog: गूगल के वार्षिक इवेंट में प्रोजेक्ट एस्ट्र और प्रोजेक्ट मेरिनर से पर्दा हट सकता है। Project Astra स्मार्ट वॉयस और विजुअल असिस्टेंस है। Imagen के अलावा इमेज और वीडियो जनरेशन टूल को भी नया अपडेट मिलेगा। गूगल के कंज्यूमर्स और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए Project Mariner लॉन्च किया जाएगा।
Google I/O 2025 Live Blog: गूगल का ध्यान AI पर तो रहेगा ही, साथ ही इवेंट में जेमिनी अपडेट को भी जारी किया जाएगा। Gemini 2.5 Pro के अपडेट का ऐलान किया जा सकता है। Gemini Generative AI Chatbot के फीचर्स को जारी करने के अलावा एआई सर्विस का लाभ उठाने के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान को भी जारी किया जा सकता है।
Google I/O 2025 Live Blog: गूगल ने अपने वार्षिक इवेंट में पिछले दो सालों में जेमिनी पर खास फोकस रखा, लेकिन इस बार AI से संबंधित कई घोषणाएं हो सकती हैं। Microsoft, Meta और OpenAI जैसी कंपनी को AI से संबंधित टक्कर देने के लिए गूगल का फोकस दिखाई देगा। इस दौरान अपग्रेडेड AI मॉडल का ऐलान किया जा सकता है।
Google I/O 2025 Live Blog: गूगल आईओ इवेंट के शुरू होने से पहले ही एंड्रॉयड 16 के कई फीचर्स का खुलासा हो चुका है। बीते बुधवार को Android Show में एंड्रॉयड के नए वर्जन से पर्दा हटा दिया जा चुका है। एंड्रॉयड 16 के कई फीचर्स में सिक्योरिटी फीचर्स शामिल है। ऐसे में यूजर्स के लिए स्कैमर्स कॉल्स से सेफ्टी रहेगी।
Google I/O 2025 Live Blog: गूगल की सबसे बड़ी डेवलपर कॉन्फ्रेंस में नए एंड्रॉयड वर्जन, XR डिवाइस के लिए ओएस अपडेट, अपडेटेड Gemini 2.5 pro के इंटीग्रेशन, AI अपडेट समेत अन्यघोषणाएं की जा सकती हैं। इसके अलावा Chrome और गूगल क्लाउड से संबंधित अपडेट भी जारी किए जा सकते हैं।
Google I/O 2025 Live Blog: आज से गूगल आईओ 2025 इवेंट की शुरुआत होने जा रही है जो दो दिनों तक चलेगा। आज रात 10:30 बजे इवेंट शुरू हो जाएगा। इस दौरान कई बड़े ऐलान हो सकते हैं।