---विज्ञापन---

खरीदने से पहले ट्राई कर सकते हैं ड्रेस-जूते और ज्वेलरी, गूगल का धांसू फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

Google Two New Features: ऑनलाइन शॉपिंग महिला पुरूष, लड़के-लड़कियां सबको ही पंसद होती है। आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में समय की कमी की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गूगल ने दो नए फीचर जारी किए है। जो ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी के दौरान यूजर्स को फिटिंग रूम […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Apr 22, 2024 17:25
Share :

Google Two New Features: ऑनलाइन शॉपिंग महिला पुरूष, लड़के-लड़कियां सबको ही पंसद होती है। आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में समय की कमी की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गूगल ने दो नए फीचर जारी किए है। जो ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी के दौरान यूजर्स को फिटिंग रूम की कमी महसूस नहीं होने देंगे। अपैरल फीचर के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन जेनेरेटिव एआई का लाभ उठाता है ताकि यूजर्स को वास्तविक मॉडलों के विस्तृत चयन पर कपड़े दिखाए जा सकें।

इसके अलावा, टेक दिग्गज ने नए फिल्टर भी जोड़े हैं, जिससे यूजर्स वही सर्च कर सकें, जिसकी उन्हें जरूरत है। एक पोस्ट के जरिए Google ने यह भी बताया है कि ये फीचर कैसे यूजर्स की मदद करेंगे। कैसे गूगल AI की मदद से शॉपिंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बना रहा है।

---विज्ञापन---

ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने कही ये बात

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जब आप किसी स्टोर में कपड़े पंसद करते है, तो आप तुरंत ट्रायल रूम में बदलकर बता सकते हैं कि वे आपके लिए सही हैं या नहीं। अब आपको ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी में ट्रायल रूम जैसा अनुभव होगा। कंपनी ने एक खास फीचर को भी पेश किया है, जो ऑनलाइन शॉपिंग में आपकी मदद करेगा।

Search virtual try-on टूल को किया पेश

अमेरिका में खरीदारी करने वाले अब वर्चुअल रूप से सभी ब्रैंड के महिलाओं के टॉप पहन सकते हैं। इन ब्रांडों में एंथ्रोपोलॉजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी शामिल हैं। यूजर्स सर्च पर “ट्राई ऑन” बैज वाले प्रोडक्ट पर टैप कर सकते हैं और उस मॉडल चुन कर,जो उनके साथ सबसे अधिक ताल-मेल खाता होता है।

---विज्ञापन---

सर्च वर्चुअल ट्राइ-ऑन टूल क्या है

गूगल के अनुसार के सबसे अधिक कपड़े गूगल पर सर्च किए जाते है। वहीं अधिकांश ऑनलाइन खरीदारों को उस समय मुश्किल लगती है, कि कपड़े खरीदने से पहले वे उन पर कैसे दिखेंगे। ऑनलाइन खरीददारों में से 42% मॉडल की इमेज को उतना सही नहीं मानते हैं। जबकि 59% खरीददार ऑनलाइन खरीदे गए समान से असंतुष्ट हो जाते है। ऐसे में गूगल सर्च पर नया वर्चुअल ट्राइ-ऑन टूल यूजर्स को सही ड्रेस चुनने में  मदद करेगा कि ड्रेस खरीदने से पहले उनके लिए सही है या नहीं।

कैसे काम करता है यह फीचर

गूगल का नया जनरेटिव एआई मॉडल कपड़ों की इमेज बना सकता है और खुद को उस ड्रेस में देख सकता है। कंपनी का दावा है कि XXS से 4XL के साइज वाले लोग अलग-अलग स्किन टोन, शरीर के आकार और बालों के प्रकार का के हिसाब से कपड़े ट्राई कर सकते हैं। कंपनी ने और अधिक विकल्पों का भी वादा किया है जो कपड़ो के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन में आएंगे, जिसमें इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले पुरुषों के कपडे भी शामिल हैं।

(https://www.almostthererescue.org)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 11, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें