---विज्ञापन---

Google का बड़ा एक्शन! आपके Account को करने जा रहा है डिलीट, बचाने के लिए करें ये काम

Google Gmail Accounts Delete: आज के समय में गूगल अकाउंट का होना ज्यादातर लोगों के लिए जरूरी हो गया है। चाहें डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना हो या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना हो, इसके लिए गूगल अकाउंट या जीमेल का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। यहां तक की फोन को चलाने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 20, 2023 14:31
Share :
google, gmail, account, google account, gmail account, inactive google account, google inactive account, google rules,
google

Google Gmail Accounts Delete: आज के समय में गूगल अकाउंट का होना ज्यादातर लोगों के लिए जरूरी हो गया है। चाहें डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना हो या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना हो, इसके लिए गूगल अकाउंट या जीमेल का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। यहां तक की फोन को चलाने के लिए भी अब गूगल अकाउंट जरूरी है। ये ही कारण है कि हम सभी के पास गूगल अकाउंट है लेकिन हममें से कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने अपना गूगल अकाउंट बना और फिर वो उसे इस्तेमाल करना भूल गए हैं। सरल भाषा में कहें तो अगर आपका भी गूगल अकाउंट काफी समय से एक्टिव नहीं है तो कंपनी आपके खाते को डिलीट कर सकती है।

गूगल डिलीट करने जा रहा अकाउंट

दरअसल, गूगल ने 19 अगस्त, शनिवार को अरबों यूजर्स को मेल के जरिए अकाउंट को डिलीट करने की जानकारी दी है। इस दौरान कंपनी ने कहा कि सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसों के उन अकाउंट को डिलीट करने के लिए कहा है।  इसे उन इनएक्टिव गूगल अकाउंट (Inactive Google Account) पर लागू किया जा रहा है, जो 2 साल से किसी भी तरह की एक्टिविटी में नहीं है।

इस दिन से डिलीट करने का प्रोसेस होगा शुरू

गूगल के अनुसार एक इनएक्टिव अकाउंट के साथ-साथ उसमें मौजूद किसी भी कंटेंट को इस साल के आखिरी महीने यानी 1 दिसंबर से डिलीट किया जाएगा। हालांकि, उन अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा, जो दो साल या उससे ज्यादा समय से इनएक्टिव नहीं है।

गूगल अकाउंट डिलीट होने से बचाना है तो करें ये काम
  • हर दो साल में कम से कम एक बार खाते में साइन इन जरूर करें।
  • अकाउंट एक्टिव रखने के लिए ईमेल को पढ़ें और भेज भी।
  • गूगल ड्राइव का इस्तेमाल जरूर करें।
  • गूगल अकाउंट से यूट्यूब वीडियो जरूर देखें।
  • ऐप को समय-समय पर अपडेट करें।
  • गूगल सर्च का इस्तेमाल करें।

कंपनी डिलीट करने से पहले करेगी ये काम

गूगल द्वारा किसी भी अकाउंट के लिए एक्शन लेने से पहले ईमेल के जरिए या मैसेज के जरिए रिमाइंडर भेजा जाता है। कंपनी की ओर से रिमाइंडर ईमेल कम से कम 8 महीने पहले भेजा जाता है। इसलिए अगर आपका भी गूगल अकाउंट डिलीट किया जाएगा, तो उससे पहले कंपनी की ओर से आपको रिमाइंडर जरूर भेजा जाएगा।

First published on: Aug 20, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें