---विज्ञापन---

Google अगले महीने डिलीट करेगा लाखों Gmail अकाउंट! लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं

Google Gmail Account delete Alert: गूगल अगले महीने लाखों जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की योजना बना रहा है। ऐसे अकाउंट को डिलीट किए जाने की संभावना है जो पिछले दो वर्षों से एक्टिव नहीं है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 10, 2023 16:18
Share :
Google Gmail Account Alert

Google Alert: गूगल अगले महीने लाखों जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की योजना बना रहा है। कहा जा रहा है कि जो जीमेल यूजर्स नियमित रूप से अपने अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं, वे आगामी महीने में अपने जीमेल अकाउंट का एक्सेस खो सकते हैं। दिसंबर 2023 में, लाखों जीमेल खातों को एक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में डिलीट किए जाने का खतरा है। जिन जीमेल अकाउंट को डिलीट किए जाने का प्लान है, जो यूजर्स अपने अकाउंट का इस्तेमाल पिछले दो वर्षों से नहीं कर रहे हैं।

कंपनी क्यों उठा रही है ये कदम?

मई में Google के प्रोडक्ट प्रबंधन उपाध्यक्ष रूथ क्रिचेली द्वारा लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि वह जोखिम को कम करने के लिए कदम उठा रही है। Google अपने सभी उत्पादों में Google खातों के लिए अपनी निष्क्रियता नीति को 2 साल के लिए अपडेट कर रहा है। दिसंबर से शुरू करके, यदि किसी Google खाते का उपयोग कम से कम 2 वर्षों से नहीं किया गया है या उसमें साइन इन नहीं किया गया है, तो हम उस अकाउंट और उसकी सामग्री को हटा सकते हैं, जिसमें Google वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) और Google फोटो की सामग्री भी शामिल है।

---विज्ञापन---

किन खातों को किया जाएगा डिलीट?

गूगल की ओर से ऐसे अकाउंट को डिलीट किया जाएगा, जिसे यूजर्स दो वर्षों से इस्तेमाल नहीं किया है। यह स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के अकाउंट को प्रभावित नहीं करेगा। ऐसे में आपने भी अपने जीमेल अकाउंट को लंबे समय से एक्टिव नहीं किया है तो जल्द से जल्द उसे ओपन कर लें।

ये भी पढ़ेंः इस दिवाली अपने iPhone से ऐसे Click करें तस्वीरें, देखकर सब बोलेंगे- WOW

---विज्ञापन---

अपने अकाउंट को एक्टिव कैसे रखें?

Google ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Google Account को सक्रिय रखने का सबसे सरल तरीका हर दो साल में कम से कम एक बार साइन इन करना है। यदि आपने हाल ही में अपने Google अकाउंट को साइन इन किया है, तो आपका अकाउंट सक्रिय माना जाएगा और उसे डिलीट नहीं जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 10, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें