---विज्ञापन---

Google for India 2024 Event: गूगल ने करोड़ों भारतीयों को दिया गिफ्ट, कर दी ये 5 बड़ी घोषणाएं

Google for India 2024 Event : गूगल ने आज करोड़ों भारतीयों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 5 बड़ी घोषणाएं की हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 3, 2024 14:15
Share :
Google for India 2024 Event

Google for India 2024 Event: एक बार फिर गूगल ने करोड़ों भारतीयों को शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, आज कंपनी ने Google for India 2024 Event होस्ट किया जिसमें कंपनी ने AI से लेकर गूगल-पे के खास फीचर और अपने फ्यूचर प्लान को शेयर किया। आज इस इवेंट का 10th एडिशन था। इवेंट में, Google ने आज घोषणा की है कि Gemini Live, जो पहले से ही अंग्रेजी में उपलब्ध है, आज से हिंदी में भी उपलब्ध है। जल्द ही AI चैटबॉट को 8 और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मिलने वाला है। चलिए इस गूगल इवेंट के कुछ हाइलाइट्स जानें…

Google for India 2024 Event: हाइलाइट्स

Gemini AI
Gemini, Google का सबसे पावरफुल AI मॉडल है जो अब हिंदी सहित 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। यह कदम भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

---विज्ञापन---

Gemini AI

गूगल मैप्स में न्यू फीचर्स  
भारत में, गूगल ने गूगल मैप्स में 2 नए रियल-टाइम वेदर अपडेट फीचर को ऐड किया है, जो यूजर्स को सड़कों पर कोहरे और बाढ़ के बारे में अलर्ट भेजेंगे।

---विज्ञापन---

हेल्थ सेक्टर में AI
Google AI का इस्तेमाल अब भारत में कैंसर और तपेदिक की जांच में किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य अगले 10 सालों में ये AI स्क्रीनिंग फ्री में ऑफर करना है।

Google Pay में नए फीचर्स
Google Pay में UPI Circle जैसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जिससे यूजर्स अब दूसरों की ओर से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही, loan लिमिट को बढ़ा कर 5 लाख रुपये कर दिया गया है और गोल्ड लोन की सुविधा भी ऐड की गई है। जहां से आप 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं।

Google Pay में नए फीचर्स

शिक्षा में AI
Google ने एआई स्किल्स हाउस लॉन्च किया है, जो स्टूडेंट्स को AI सीखने का एक प्लेटफॉर्म ऑफर करता है।

टेक्नोलॉजी को किया और बेहतर

ओवरऑल देखें तो Google for India 2024 इवेंट ये दिखाता है कि भारत के लिए Google की पहली पसंद क्या है। कंपनी न केवल भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा रही है, बल्कि वह भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को और भी बेहतर कर रही है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 Pro Max की ये है असली कीमत, जानकर आप भी कहेंगे ‘जोर जोर से बोलके लोगों को स्कीम बता दे’

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 03, 2024 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें