Google End of Year Sale 2025: साल 2025 खत्म होने से पहले Google ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने End of Year Sale का ऐलान किया है, जिसमें Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. इस सेल में फोन खरीदने पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस मिलाकर 25,000 रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. खास बात यह है कि ये सभी ऑफर Google के आधिकारिक ई-स्टोर पर मिल रहे हैं, यानी डील पूरी तरह भरोसेमंद है.
Google End of Year Sale कब तक चलेगी
---विज्ञापन---
Google की यह End of Year Sale शुरू हो चुकी है और 2 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस सेल में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि Pixel Watch और Pixel Buds पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं. जो लोग लंबे समय से Pixel डिवाइस खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए यह सही मौका है.
---विज्ञापन---
Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL पर 15,000 रुपये तक की बचत
Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL दोनों पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. इसके साथ ही 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों फोन्स को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जिससे कुल मिलाकर 15,000 रुपये तक की बचत हो जाती है.
Google Pixel 10 पर 12,000 रुपये का फायदा
Google की लेटेस्ट सीरीज Pixel 10 पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. यानी Pixel 10 खरीदने पर कुल 12,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
Google Pixel 9 पर सीधी 21,600 रुपये की छूट
अगर आप थोड़ा सस्ता Pixel फोन लेना चाहते हैं, तो Pixel 9 पर जबरदस्त डील मिल रही है. इसकी असली कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह 58,399 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है. इस तरह Pixel 9 को करीब 55,000 रुपये में खरीदने का मौका है.
Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9a भी हुए सस्ते
इस सेल में Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9a की कीमतों में भी कटौती की गई है. Pixel 9 Pro Fold अब 1,62,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1,72,999 रुपये थी. वहीं Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है.
Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 पर भी ऑफर
Google की End of Year Sale सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है. Pixel Watch 3 पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है और अब यह 22,915 रुपये में मिल रही है. वहीं Pixel Buds Pro 2 पर 3,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 22,900 रुपये से घटकर 19,900 रुपये हो गई है.
Google End of Year Sale 2025 उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है जो Pixel फोन या उसके एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहे इन ऑफर्स के साथ आपको सही कीमत, वारंटी और भरोसे का पूरा फायदा मिलता है.
ये भी देखें- नए साल के लिए Jio का यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किए ये शानदार प्लान्स