---विज्ञापन---

Google Search Down: गूगल हुआ डाउन! यूजर्स को सर्च के दौरान यूजर्स को शो हो रहा है ये पेज, ट्विटर पर लोगों ने की शिकायत

Google Search Down 2022: आज यानी 9 अगस्त, मंगलवार की सुबह गूगल सर्च (Google Search) कुछ वक्त से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। गूगल (Google) के डाउनडेटेक्टर के अनुसार प्लेटफॉर्म पर आउटेज की समस्या हुई है। गूगल सर्च को लेकर 40 हजार से ज्यादा यूजर्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2022 11:02
Share :
Google, Google search

Google Search Down 2022: आज यानी 9 अगस्त, मंगलवार की सुबह गूगल सर्च (Google Search) कुछ वक्त से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। गूगल (Google) के डाउनडेटेक्टर के अनुसार प्लेटफॉर्म पर आउटेज की समस्या हुई है। गूगल सर्च को लेकर 40 हजार से ज्यादा यूजर्स को सर्चिंग के दौरान समस्या का सामना करना पड़ा था। इस दौरान यूजर्स को गूगल सर्वर (Google Server) पर 502 Error शो हो रहा था।

बताया जा रहा है कि 502 Error एक टेम्पररी एरर है जिससे कुछ समय के लिए सर्चिंग में समस्या आई। गूगल सर्च डाउन के दौरान एक मैसेज भी प्रॉम्प्ट हो रहा था, जिसमें लिखा आ रहा था कि “कृपया 30 सेकंड में फिर से प्रयास करें।”

---विज्ञापन---

Google Search Down

इसके अलावा गूगल की ओर से एक और मैसेज आ रहा था कि “’हमें खेद है मगर ऐसा प्रतीत होता है कि आपकी अनुरोध को प्रक्रिया करते वक्च इंटरनल सर्वर एरर का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना हमें अपने इंजीनियरों को दे दी है, इस पर वो काम कर रहें। कृपया कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें।”

Google Trends Down

आपको बता दें कि गूगल सर्च के अलावा गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) भी काम नहीं कर रहा था। इसका लिंक तो ओपन हो  रहा था, मगर कुछ शो नहीं हो रहा था। इसका रियल टाइम ट्रेंड (Google Realtime Trends) ठीक से काम कर रहा था, लेकिन फिर देर बाद सब सेवा चलनी शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

कई यूजर्स ने की शिकायत

गूगल सर्वर डाउन की समस्या ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी देखी गई है। दुनियाभर से कई करोड़ों यूजर्स ने गूगल ना चलने को लेकर ट्वीट किया। बता दें कि मंगलवार के सुबह 7 बजे से गूगल डाउन रहा। इस दौरान यूजर्स को सलाह भी दी गई थी कि वो अपने फोन, टैब या लैपटॉप आदि डिवाइस को रि-स्टार्ट करें। इसके अलावा एक यूजर ने ट्वीट कर बताया कि 40 से अधिक देशों में गूगल डाउन होने की समस्या हो रही है, लेकिन इसके पीछे का कारण सामने नहीं आ है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 09, 2022 11:01 AM
संबंधित खबरें