---विज्ञापन---

Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, सरकार ने बताया कैसे बचें

Google Chrome Users High Risk of Hacking: अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी सावधान हो जाएं। इस वक्त लाखों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 29, 2024 11:27
Share :
Google Chrome Users High Risk of Hacking

Google Chrome Users High Risk of Hacking: सरकार ने एक बार फिर Google Chrome यूजर्स के लिए ब्राउजर में पाई जाने वाली गंभीर खामियों के बारे में एक हाई रिस्क चेतावनी जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In के अनुसार, Google Chrome में कई सिक्योरिटी Vulnerabilities पाई गई हैं, जो यूजर्स के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं। इन खामियों का अगर फायदा उठाया जाता है, तो दूर से ही हैकर्स आपके डिवाइस पर मालिसियस कोड डाल सकते हैं और यहां तक की सिस्टम को क्रैश भी कर सकते हैं।

कैसे हो सकता है ऐसा?

मान लीजिए आप कोई वेबसाइट खोलते हैं। अगर उस वेबसाइट में कोई खतरनाक कोड छिपा हुआ है, तो यह आपके Chrome ब्राउजर की खामियों का फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर में घुस सकता है। यह ऐसा है जैसे आपके घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया गया हो और कोई अजनबी अंदर आ जाए।

सरकार ने बताया क्या करें

  • तुरंत अपडेट करें: Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर दें। यह अपडेट इन सभी कमजोरियों को ठीक कर देगा।
  • ऐसी वेबसाइटों से बचें: अननोन और सस्पीशियस वेबसाइटों पर न जाएं।
  • मजबूत पासवर्ड: अपने सभी अकॉउंटस के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें।
  • सावधान रहें: किसी भी सस्पीशियस ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।

कैसे चेक करें कि आपका Chrome अपडेट है या नहीं?

  • सबसे पहले Chrome ओपन करें।
  • अब ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • “Help” पर क्लिक करें।
  • “अबाउट Google Chrome” पर क्लिक करें।
  • अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो Chrome उसे आटोमेटिक से डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेगा।

अपडेट करना क्यों जरूरी?

CERT-In ने कहा है कि ये खामियां Windows, macOS और Linux सहित सभी प्लेटफॉर्म को एफेक्ट करती हैं, जिससे यूजर्स के लिए अपने सॉफ्टवेयर को जल्द से जल्द अपडेट करना जरूरी हो जाता है। साथ ही, Google Chrome के वे यूजर्स जो अभी तक लेटेस्ट वर्जन में अपडेट नहीं हुए हैं, वे बड़े खतरे में हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon-Flipkart सेल से भी ज्यादा सस्ता iPhone 16 यहां से खरीदें, चेक करें डील

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 29, 2024 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें