Google Chrome High Risk Warning: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने डेस्कटॉप पर यूज किए जाने वाले Google Chrome वर्जन को एफेक्ट करने वाली कई खामियों के संबंध में एक हाई-सेवरिटी रिस्क वाली चेतावनी जारी की है। CERT-In ने Vulnerability नोट CIVN-2024-0146 में इसकी जानकारी दी है। जिमसें बताया गया है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं यहां तक कि मालिसियस एक्टिविटी को अंजाम दे सकते हैं।
क्या है खतरा?
अगर वक्त रहते इन खामियों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हैकर्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
डिनायल-ऑफ-सर्विस (DoS): यह आपके क्रोम ब्राउजर को क्रैश कर सकता है या आपके पूरे कंप्यूटर को खराब भी कर सकता है।
कोड एक्सेक्यूशन: इसका यूज करके हैकर्स आपके कंप्यूटर पर फुल कंट्रोल ले सकते हैं, आपका डाटा चुरा सकते हैं या कोई वायरस वाला सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।