---विज्ञापन---

Gmail इनबॉक्स भर गया है फालतू ईमेल से? इस ट्रिक से एक क्लिक पर करें खाली

Gmail Tips and Tricks: क्या आपका जीमेल भी फालतू मेल्स से भर गया है? तो इस ट्रिक को एक बार जरूर ट्राई करें।

Edited By : Sameer Saini | Dec 22, 2023 06:00
Share :
Gmail Tips and Tricks

Gmail Tips and Tricks: Gmail का इस्तेमाल तो आज सभी करते हैं। कई प्रोफेशनल कंपनियां कम्यूनिकेट करने के लिए इसका यूज कर रही हैं। हालांकि प्रोफेशनल मेल के साथ आजकल बहुत ज्यादा प्रमोशनल मेल भी आने लगे हैं जिसके चलते हमारा इनबॉक्स बहुत तेजी से भर जाता है। क्या आपका इनबॉक्स भी इसी तरह की हजारों Unread मेल्स से भर गया है? और आप भी अब इस बात से परेशान हैं। जब भी आप जीमेल आइकॉन देखते हैं तो छोटा रेड मेल काउंट आइकन आपको स्ट्रेस देने लगता है कि आपको अब ये बोरिंग काम करना पड़ेगा।

खैर, अब वो वक्त आ गया है कि जब आप अपने इनबॉक्स को फिर से अपने कंट्रोल में ले सकते हैं वो भी एक क्लिक पर, जी हां हम आपको जीमेल की एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप फालतू इमेल्स को एक क्लिक पर डिलीट और मेल काउंट आइकन को नार्मल कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस वीडियो से जानें स्पैम मेल्स को Unsubscribe कैसे करें?

Red मेल काउंट Gmail आइकन कैसे करें नार्मल?

  • चूंकि यह फीचर अभी मोबाइल ऐप पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इस ट्रिक को यूज करने के लिए अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर जीमेल ओपन करें।
  • अपने इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर सर्च बार के नीचे बॉक्स को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके सभी मेल सेलेक्ट हो जाएंगे।
  • यहां आपको एक संकेत दिखाई देगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इसके बजाय इनबॉक्स से सभी मेल को सेलेक्ट करना चाहते हैं। इसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने ईमेल के ऊपर “Mark as Read” बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके जीमेल ऐप से रेड मेल काउंट हट जाएगा।

आइकन को तो नार्मल कर दिया अब इन फालतू इमेल्स का क्या? चलिए अब ये भी जानते हैं कि कैसे एक क्लिक पर आप इन्हें हटा सकते हैं।

वीडियो से भी जान लो ट्रिक

एक क्लिक पर सभी मेल डिलीट कैसे करें?

  • डेस्कटॉप पर जीमेल में लॉग इन करें, और टॉप चेकबॉक्स का यूज करके पहले की तरह सभी मेल्स को सेलेक्ट करें।
  • Select all mail पर क्लिक करें।
  • इस बार, अपने ईमेल को डिलीट करने के लिए ऊपर दिए गए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।
  • पॉप-अप मैसेज पर इसे कंफर्म करें।
  • इतना करते ही आपका पूरा इनबॉक्स खाली हो जाएगा।

हालांकि अगर आपसे कोई ऐसी मेल भी डिलीट हो गई है जो बेहद जरूरी थी तो घबराएं नहीं अभी आपके मैसेज 30 दिनों तक सुरक्षित हैं, इन्हें आप ट्रैश बॉक्स से रिस्टोर भी कर सकते हैं लेकिन ज्यादा मेल्स होने पर आपको इस काम में थोड़ा वक्त भी लग सकता है।

First published on: Dec 22, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें