New Gmail features 2024: गूगल का यूज तो आज हम सभी करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर और Services पेश करती रहती है। कंपनी की इन्ही सर्विसेज में से एक Gmail का इस्तेमाल आज दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं लेकिन रोजाना कई ऐसे Spam Emailsआते हैं जिनकी वजह से इनबॉक्स भर जाता है। ऐसे में कई बार तो जरूरी ईमेल भी मिस हो जाते हैं। हालांकि इससे बचने के लिए कंपनी इन्हें Unsubscribe करने का ऑप्शन भी देती है बावजूद इसके कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि ये ऑप्शन कई बार तो विज़िबल ही नहीं होता।
अब गूगल ने आपकी इस समस्या को दूर कर दिया है। जी हां, कंपनी ने एक बड़े ही कमाल का फीचर रोल आउट किया है जिसके जरिये आप अब बिना ईमेल को ओपन किए ही किसी भी मेल को Unsubscribe कर पाएंगे। खास बात यह है कि ये फीचर आपको उन स्पैम इमेल्स से भी बचाएगा जिसमें अक्सर कंपनियां ट्रैकर्स इन्सर्ट करके टारगेट करती हैं। एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए, Unsubscribe करने का ऑप्शन आपको हर मेल के ऊपर ही दिख जाएगा, जिससे अब आपको थ्री डॉट ऑप्शन में भी जाने की जरूरत नहीं है।
वीडियो से जानें कैसे डिलीट करें Spam Emailsये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?
अभी सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध
Google ने इस फीचर के रिलीज को लेकर कहा है कि पहले इसे धीरे-धीरे वेब और iOS यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद Google वर्कस्पेस अकाउंट और Android डिवाइस पर Gmail यूजर्स के लिए ये फीचर देखने को मिल सकता है। हालांकि हमने खुद भी इस फीचर को टेस्ट करने के लिए अपना जीमेल ओपन किया लेकिन अभी हमारे डिवाइस पर भी ये फीचर उपलब्ध नहीं है।
Translate email
इससे पहले गूगल ने अपने जीमेल ऐप के लिए ईमेल ट्रांसलेट करने का ऑप्शन भी दिया था। जिसके जरिए आप किसी विदेशी भाषा में ईमेल प्राप्त होने पर आपको दोबारा Google ट्रांसलेट में जाने की जरूरत नहीं होगी। जब भी आप किसी मेल को ओपन करेंगे तो आप, ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करके किसी भी मेल को हिंदी इंग्लिश समेत कई भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे।