---विज्ञापन---

Gaming Laptop पर 46% तक छूट, एक को सिर्फ 42,990 रुपये में खरीदने का मौका!

Gaming Laptops Sale in India: आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं या एक गेमर हैं? तो आपके लिए एक अच्छी डील है जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में गेमिंग लैपटॉप खरीद सकते हैं। आइए गेमिंग लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट एंड ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 13, 2024 11:57
Share :
Gaming Laptops Sale in India
भारत में गेमिंग लैपटॉप की बिक्री

Gaming Laptops Sale in India: समय के साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव हुआ है और लोग अलग-अलग गैजेट्स को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहे हैं। वक्त के साथ कम्यूटर छोड़ यूजर्स लैपटॉप को अपना रहे हैं। हालांकि, मार्केट में लैपटॉप भी विभिन्न काम के लिए अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ उपलब्ध है। अगर आप एक गेमर हैं तो आपके लिए भी कई धांसू फीचर्स के साथ गेमिंग लैपटॉप बाजारों में आसानी से उपलब्ध हैं।

वो बात अलग है कि जब बात आती है गेमिंग लैपटॉप को लेने की तो इसके लिए बजट भी अच्छा खासा होना चाहिए। आमतौर पर 80 हजार से ज्यादा की कीमत में गेमिंगल लैपटॉप उपलब्ध होते हैं। आप सेल की मदद से महंगे गेमिंग लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) और अमेजन (Amazon Sale) दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है और यहां पर गेमिंग लैपटॉप को 46 प्रतिशत तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है, आइए जानते हैं कि आप कौन से गेमिंग लैपटॉप को कितने प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं।

MSI GF63 Intel Core i5 Laptop

एमएसआई के जीएफ63 इंटेल कोर आई5 लैपटॉप को आप 43% छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 12th Gen 12450H वाला ये लैपटॉप 97,990 रुपये की जगह 54,990 रुपये में मिल रहा है। ये 16 GB रैम + 512 GB SSD के साथ आता है। Windows 11 सपोर्ट वाले इस लैपटॉप में 4 GB ग्राफ़िक्स/NVIDIA GeForce RTX 2050 है। इस लैपटॉप पर बैंक और एक्सचेंज छूट भी शामिल है।

Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryzen

फ्लिपकार्ट पर लेनोवो आइडियापैड गेमिंग 3 एएमडी रायजेन 44% छूट के साथ मिल रहा है। 15.6 इंच और 4 GB Graphics/NVIDIA GeForce RTX 2050 के साथ आने वाला ये लैपटॉप 77,990 रुपये की जगह 43,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 8 GB रैम और 512 GB SSD है। बात करें अन्य ऑफर्स की तो पहली बार फ्लिपकार्ट से UPI लेनदेन पर आपको 25 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Flipkart Axis Bank पर 5% कैशबैक, HDFC Bank के Credit Card पर आपको 2000 रुपये का ऑफ मिल सकता है। लेनोवो आइडियापैड गेमिंग लैपटॉप पर 28,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलता है।

MSI GF63 Thin Laptop

पतला गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो MSI GF63 को अपना सकते हैं। इसमें Intel Core i5-11260H Up To 4.4 GHz प्रोसेसर है। इसमें 8GB DDR4 3200MHz रैम और 512GB NVMe PCIe Gen3x4 SSD स्टोरेज मिलता है। Nvidia Geforce GTX 1650, GDDR6 4GB ग्राफ़िक्स सपोर्ट के साथ आने वाला लैपटॉप 78,990 रुपये की जगह 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत पर 46% का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर अमेजन पर उपलब्ध है।

ASUS ROG Strix G15 Laptop

आप अमेजन के माध्यम से 15.6 इंच डिस्प्ले, 16GB + 1TB SSD सपोर्ट वाला ASUS ROG Strix G15 लैपटॉप 26% छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,17,990 रुपये की जगह 86,990 रुपये है। इस पर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। AMD Ryzen 7 6800HS मोबाइल प्रोसेसर है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 13, 2024 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें