---विज्ञापन---

SAMSUNG Vs REDMI: 10 हजार रुपये में कौन-सा Smartphone बेस्ट? खरीदने से पहले देखें फुल कंपैरिजन    

Galaxy F14 5G Vs REDMI 12 Comparison: क्या आप भी 10 हजार रुपये से कम में एक बेस्ट फोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए दो बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 11, 2023 16:32
Share :
Galaxy F14 5G Vs REDMI 12 Comparison

Galaxy F14 5G Vs REDMI 12 Comparison: क्या आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट भी 10 हजार रुपये या उससे कम है, तो आज हम आपके लिए SAMSUNG और REDMI के दो स्मार्टफोन लेकर आए हैं। जिनकी कीमत इस वक्त Flipkart Big Year End Sale के चलते 10 हजार रुपये से कम हो गई है। REDMI 12 को आप बिना किसी ऑफर के 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि SAMSUNG Galaxy F14 5G 12,490 रुपये में मिल रहा है।

हालांकि इसे भी आप बैंक ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं। Samsung Axis Bank Infinite Credit कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 10% का ऑफ मिल रहा है लेकिन क्या आप भी कंफ्यूज हैं कि Galaxy F14 5G और REDMI 12 में से कौन-सा बेस्ट है? चलिए ये भी जानते हैं।

Display

SAMSUNG Galaxy F14 5G में 6.6 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है जबकि REDMI 12 में 6.79 inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग की तुलना में रेडमी में एक बड़ा डिस्प्ले मिलता है।

वीडियो में भी देखें Full Comparison

Storage

स्टोरेज के मामले में सैमसंग का ये फोन 6 GB RAM और 128 GB ROM से लैस है। जबकि REDMI 12 में 4 GB RAM और 128 GB रोम दी गई है। अगर आप एक ज्यादा RAM वाला स्मार्टफोन चाहते हैं और हैवी मल्टीटास्किंग करते हैं तो सैमसंग आपके लिए बेस्ट है।

Camera

कैमरा की बात करें तो SAMSUNG Galaxy F14 5G में आपको 50MP प्लस 2MP का रियर कैमरा मिलता है फोन में सामने की तरफ  13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें REDMI 12 की तो इसमें 50MP प्लस 8MP प्लस 2MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है जबकि सामने की तरफ 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा के मामले में REDMI कुछ आगे है।

इस वीडियो में भी देखें Full Comparison

Battery

SAMSUNG Galaxy F14 5G में 6000 mAh की बैटरी मिलती है जबकि REDMI 12 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप एक बड़ी बैटरी वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो सैमसंग आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

Processor

SAMSUNG Galaxy F14 5G में Exynos 1330 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। जबकि REDMI 12 एक Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। AnTuTu स्कोर कार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोसेसिंग के मामले में Exynos 1330 कुछ आगे है। हालांकि Helio G88 प्रोसेसर भी कुछ कम नहीं है। ओवरआल देखा जाए तो 10 हजार की रेंज में दोनों ही फोन बेस्ट हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 11, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें