---विज्ञापन---

iPhone की तरह बदल जाएंगे अब Android फोन, इन डिवाइस को मिलेगा बड़ा अपडेट!

FunTouchOS 15 Beta Version Release Details: अगर आप भी वीवो का कोई डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही बड़ा अपडेट ला रही है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 30, 2024 13:21
Share :
FuntouchOS 15

FunTouchOS 15 Beta Version Release Details:  हाल ही में एप्पल ने अपने iPhones के लिए iOS 18 का अपडेट रोल आउट किया है। जिसके बाद से आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है। वहीं, अब Android फोन पर भी बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसके बाद वीवो के कई स्मार्टफोन्स का इंटरफेस पूरी तरह से बदलने वाला है। गूगल ने भी हाल ही में Android 15 का बीटा वर्जन रिलीज किया है।

वहीं, अब चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo चुनिंदा हैंडसेट के लिए Android 15-बेस्ड FunTouchOS 15 ला रहा है। शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, कंपनी अपने यूजर्स को नए फीचर्स और स्मूथ एक्सपीरियंस देने जा रही है लेकिन FunTouchOS 15 अभी एक बीटा वर्जन है, जिसका स्टेबल अपडेट कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाला है।

---विज्ञापन---

FuntouchOS 15 का इन डिवाइस में मिलेगा सपोर्ट

Android 15-बेस्ड FunTouchOS 15 अक्टूबर के मिड से Vivo X100 सीरीज, Vivo X Fold 3 Pro और iQOO 12 के लिए उपलब्ध होगा। Vivo X90 सीरीज को यह अपडेट नवंबर के मिड से मिलेगा जबकि Vivo V40 सीरीज, Vivo V30 सीरीज और Vivo V29 सीरीज को यह बड़ा अपडेट दिसंबर के मिड से मिलेगा।

FuntouchOS 15 के होंगे ये खास फीचर्स  

एनिमेशन और आइकन
FunTouchOS 15 में नया ऑप्टिमाइज्ड आइकन लाइब्रेरी, नया ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले स्टाइल, फ़िंगरप्रिंट एनिमेशन, नए वॉलपेपर के साथ कई बदलाव करने जा रही है।

अल्ट्रा गेम मोड
कंपनी ने बैटरी सेवर, बैलेंस्ड और बूस्टर सहित कई मोड के साथ एक नया गेम मोड पेश किया है।

AI इमेज लैब
गैलरी में नया AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग प्लेटफॉर्म नए अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

कॉल बैकग्राउंड
कंपनी ने कॉल के दौरान एनिमेशन के लिए नए एनिमेशन के साथ नया कॉल बैकग्राउंड ऑप्शन को भी पेश किया है।

ऑप्टिमाइज्ड परफ़ॉर्मेंस
नए अपडेट में यूजर्स को 15 परसेंट फास्ट ऐप स्टार्टअप और 40 परसेंट फास्ट मेमोरी कम्प्रेशन मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Amazon सेल में OnePlus Nord CE4 की गिरी कीमत, 1599 रुपये के बड्स भी मिलेंगे फ्री

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 30, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें