Flipkart Year end Sale: अगर आप लंबे समय से नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए बिल्कुल सही है. साल के आखिरी दिनों में चल रही फ्लिपकार्ट की ईयर-एंड सेल में स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त छूट मिल रही है. बड़ी स्क्रीन से लेकर बजट स्मार्ट टीवी तक, हर रेंज में ऐसे ऑफर हैं जो आम दिनों में मिलना मुश्किल होता है.
फ्लिपकार्ट ईयर-एंड सेल की पूरी जानकारी
---विज्ञापन---
फ्लिपकार्ट पर ईयर-एंड सेल 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और यह 28 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल रहे हैं. खास बात यह है कि टीवी पर 75 फीसदी तक की छूट देखने को मिल रही है.
---विज्ञापन---
प्रीमियम ब्रांड्स पर बड़ी बचत
इस सेल में Samsung, LG और TCL जैसे बड़े ब्रांड्स के टीवी सस्ते दामों में मिल रहे हैं. Samsung का फुल HD स्मार्ट टीवी आप लगभग 20,240 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, TCL का 55-इंच स्मार्ट टीवी करीब 40 हजार रुपये में उपलब्ध है, जो बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है.
कम बजट वालों के लिए भी शानदार ऑफर
अगर आपका बजट कम है, तब भी निराश होने की जरूरत नहीं है. फ्लिपकार्ट सेल में 10 हजार रुपये से कम में भी स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं. यहां 7 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी खरीदे जा सकते हैं, जिनमें Thomson और Coocaa जैसे ब्रांड्स के ऑप्शन मौजूद हैं.
32-इंच टीवी पर खास डील्स
छोटे साइज के टीवी तलाश रहे लोगों के लिए भी अच्छे ऑफर हैं. LG का 32-इंच स्मार्ट टीवी डिस्काउंट के बाद करीब 12,490 रुपये में मिल रहा है. वहीं TCL का 32-इंच टीवी 11,990 रुपये में उपलब्ध है. Samsung का 32-इंच टीवी आप 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Coocaa का स्मार्ट टीवी सिर्फ 6,839 रुपये में मिल रहा है.
क्यों अभी खरीदना है फायदेमंद
अगर आप सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल मिस नहीं करनी चाहिए. आने वाले समय में स्मार्ट टीवी की कीमतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में फ्लिपकार्ट की यह ईयर-एंड सेल नया टीवी लेने का शानदार मौका है, जहां कम कीमत में ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BSNL का धमाका! 225 रुपये में मिलेगा पूरे 90GB डेटा, ये है ऑफर की लास्ट डेट