---विज्ञापन---

Flipkart Year End Sale 2023 शुरू, आधी कीमत पर मिल रहे Smartphones; देखें कीमत

Flipkart Year End Sale 2023: आज से फ्लिपकार्ट की Year End Sale शुरू हो गई है। सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 9, 2023 09:16
Share :
Flipkart Year End Sale 2023

Flipkart Year End Sale 2023: फ्लिपकार्ट फिर एक बार अपनी ईयर एंड सेल के साथ वापस आ गया है। सेल आज यानी 9 दिसंबर से शुरू हो गई है। पिछली सेल की तरह, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो गई थी। Year End Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और फ़र्निचर सहित कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कार्ड और ईएमआई पेमेंट पर भी इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों के साथ हाथ मिलाया है।

इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर और भी बहुत कुछ दे रही है। फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल 16 दिसंबर तक जारी रहेगी। सेल के दौरान Apple, Samsung, Realme और Motorola जैसे ब्रांडों के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं सेल की कुछ बेस्ट डील्स…

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें कुछ बेस्ट डील्स

---विज्ञापन---

MOTOROLA Edge 40 Neo

Flipkart Year End Sale के दौरान MOTOROLA Edge 40 Neo पर कंपनी 16% का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI से फोन खरीदने पर कंपनी एक्स्ट्रा 10% डिस्काउंट दे रही है।

Key Features

  • फोन में 6.55 inch Full HD+ Display मिलता है।
  • स्मार्टफोन 12 GB RAM और 256 GB ROM से लैस है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 13MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • Processor – Dimensity 7030

Samsung Galaxy S21 FE 5G

Samsung Galaxy S21 FE 5G with Snapdragon 888 (Graphite, 256 GB)

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Samsung Galaxy S21 FE 5G पर कंपनी फ्लैट 53% का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप इसे सिर्फ 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि फोन का एक्चुअल प्राइस 74,999 रुपये है। PNB Credit कार्ड से इसे खरीदने पर कंपनी एक्स्ट्रा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

Key Features

  • फोन में 6.4 inch Full HD+ Display मिलता है।
  • स्मार्टफोन 8 GB RAM और 256 GB ROM से लैस है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP + 12MP + 8MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा है।
  • ये फोन 4500 mAh बैटरी के साथ आता है।
  • Processor – Snapdragon 888

वीडियो से भी जानें कुछ बेस्ट डील्स

APPLE iPhone 14

हर बार की तरह इस बार भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान APPLE iPhone 14 पर जबरदस्त डील मिल रही है। कंपनी फोन पर 15% डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI पर कंपनी एक्स्ट्रा 10% डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा फोन पर 34,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Key Features

  • फोन में 6.1 inch का Super Retina XDR Display मिलता है।
  • स्मार्टफोन 6 GB RAM और 128 GB ROM से लैस है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP + 12MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरा है।
  • फोन A15 Bionic Chip, 6 Core Processor से लैस है।

Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2) (White, 128 GB)

Flipkart Year End Sale के दौरान Nothing Phone (2) पर भी जबरदस्त डील मिल रही है। फोन पर कंपनी फ्लैट 20% का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप स्मार्टफोन को सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इस फोन का एक्चुअल प्राइस 49,999 रुपये है। PNB Credit कार्ड से इसे खरीदने पर कंपनी एक्स्ट्रा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

Key Features

  • फोन में 6.7 inch Full HD+ Display मिलता है।
  • स्मार्टफोन 8 GB RAM और 128 GB ROM से लैस है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP(OIS) +50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन में भी 4700 mAh बैटरी मौजूद है।
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Processor

वीडियो से भी जानें कुछ बेस्ट डील्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 09, 2023 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें