---विज्ञापन---

Flipkart vs Amazon Sale: आधे दाम में मिल रही है Washing Machine! जानें किसकी डील सबसे बेस्ट?

Flipkart vs Amazon Sale: नई वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आप फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं। यहां 56% तक की छूट के साथ वॉशिंग मशीन खरीदी जा सकती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 7, 2024 12:11
Share :
Flipkart vs Amazon Sale Washing Machine Deals
Flipkart vs Amazon Sale

Flipkart vs Amazon Sale Washing Machine Deals: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की सेल पेश करते रहते हैं। 2 मई से चली आ रही सेल में दोनों ही प्लेटफॉर्म शानदार ऑफर्स और डील्स पेश कर रहे हैं। हालांकि, अमेजन ग्रेट समर सेल की आखिरी तारीख 7 मई 2024 और फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है। अगर आप वॉशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो आप दोनों ही प्लेटफॉर्म से इसे खरीदने का सोच सकते हैं।

आज हम आपके लिए अमेजन ग्रेट समर सेल (Amazon Great Summer Sale) और फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Savings Days Sale) के दौरान आधे दाम में मिल रहे वॉशिंग मशीन लेकर आए हैं, आइए जानते हैं कहां पर किस वॉशिंग मशीन पर कितनी छूट मिल रही है?

---विज्ञापन---

Voltas Beko 7 Kg Washing Machine 

वोल्टास बेको 7 किलोग्राम का 5 स्टार वॉशिंग मशीन सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत पर सीधा 51% का डिस्काउंट मिल रहा है। आप फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 27,990 रुपये की जगह 13,799 रुपये है। आप वॉशिंग मशीन को खरीदने के लिए अधिक छूट पाना चाहते हैं तो बैंक या एक्सचेंज ऑफर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

Motorola 10.5 Kg Washing Machine

मोटोरोला का 10.5 किलोग्राम वाला 5 स्टार वॉशिंग मशीन 56% छूट के साथ मिल रहा है। आप फ्लिपकार्ट से फ्रंट लोड इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को 57,999 रुपये की जगह 25,190 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- फ्रिज में ब्लास्ट होने के ये हैं 3 कारण

Haier 8 Kg Washing Machine

हायर सुपर ड्रम 525 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर 45% की छूट मिल रही है। आप फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान इस वॉशिंग मशीन को 55,000 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Bosch 8 Kg Washing Machine

बॉश 8 किलो 5 स्टार फुली-ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन पर 40% छूट मिल रही है। आप अमेजन से AI एक्टिव वॉटर प्लस और इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को 58,490 रुपये की जगह 34,890 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 530 रुपये में घर ले आएं कपड़े धोने वाली मशीन!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 07, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें