---विज्ञापन---

Flipkart upcoming Sale: अगस्त में फ्लिपकार्ट पर कई बंपर डिस्काउंट ऑफर्स, नोट कर लें ये डेट्स

Flipkart upcoming August Sale 2022: फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए आए-दिन कई डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सेल पेश करता रहता है। हर महीने प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट (Flipkart) पर सेल जारी होती रहती है। इस महीने यानी अगस्त में फ्लिपकार्ट पर कई धमाकेदार ऑफर्स (Flipkart upcoming Sale) पेश होने वाले हैं। इस महीने रक्षाबंधन (Rakshabandhan […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 5, 2022 17:13
Share :

Flipkart upcoming August Sale 2022: फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए आए-दिन कई डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सेल पेश करता रहता है। हर महीने प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट (Flipkart) पर सेल जारी होती रहती है। इस महीने यानी अगस्त में फ्लिपकार्ट पर कई धमाकेदार ऑफर्स (Flipkart upcoming Sale) पेश होने वाले हैं। इस महीने रक्षाबंधन (Rakshabandhan Sale), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Sale), जन्माष्टमी (Janmashtami) आदि त्योहार हैं और ऐसे में फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू ना करे ऐसा हो नहीं सकता है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएक्या Mosquito Apps से भाग सकते हैं मच्छर? यहां जानें इसके फायदे और नुकसान

 

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की आगामी सेल की लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बारे में पहले से जानकर आप अपने पास डेट नोट डाउन कर सकते हैं। आइए आपको फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल के बारे में बताते हैं।

फ्लिपकार्ट की आगामी सेल (Upcoming Flipkart Sale 2022)

6 से 10 अगस्त- बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) जिसे फ्रीडम सेल (Freedom Sale) या इंडिपेंडेंट डेज सेल (Independence Day Sale) के नाम से पेश किया जाएगा। इस दौरान Electronics और Accessories पर 80 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

10 से 15 अगस्त- फ्लिपकार्ट पर बजट धमाका (Budget Dhamaka) सेल की शुरुआत होगी। इस सेल को बिग्गर डिस्काउंट और बिगेस्ट सेविंग से भी पेश किया जा सकता है। इसमें कपड़े से लेकर अन्य प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ सेल किया जाएगा। इस दौरान फर्निचर्स (Grand Furniture Sale) को 75 प्रतिशत तक की छूट के साथ सेल किया जाएगा।

17 से 20 अगस्त-  फ्लिपकार्ट पर मानसून अप्लायंस (Monsoon Appliances) सेल की शुरुआत होगी। इस दौरान टीवी और अप्लायंस पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

19 से 23 अगस्त- फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनाजा (Flipkart Mobiles Bonanza) सेल में कई स्मार्टफोन्स डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सेल किए जाएंगे।

21 से 25 अगस्त- ग्रेंड होम अप्लायंस सेल (Grand Home Appliances Sale) में टीवी समेत घर के सामानों को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। इन प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इसके अलावा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

 

और पढ़िए Airtel ने किया 5G नेटवर्क का ऐलान, भारत में इस दिन से शुरू होगी सर्विस

 

27 से 31 अगस्त- फ्लिपकार्ट पर मानसून अप्लायंस धमाका (Monsoon Appliances Dhamaka Sale) और बजट धमाका (Budget Dhamaka) सेल की शुरुआत होगी। इस दौरान टीवी, अप्लायंस समेत क्लोथ और फूटवीयर पर भी 75 से 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

 

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 01:51 PM
संबंधित खबरें